IndiaUttar Pradesh

यूपी के इटावा में अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा, मुठभेड़ में दो बादमाश घायल- VIDEO

यूपी के इटावा में अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा, मुठभेड़ में दो बादमाश घायल- VIDEO

Uttar Pradesh Crime News: यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले अवैध असलहा तस्करी की सूचना पर बकेवर पुलिस और एसओजी ने शनिवार रात जंगल में दबिश देकर अवैध हथियार निर्माण में जुटे दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें घायल अवस्था में हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। हालांकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भग गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, शस्त्र निर्माण के उपकरण, एक चोरी की बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी पंचायत चुनाव को लेकर अवैध असलहा की सप्लाई की तैयारी कर रहे थे। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जनपद में पुराने अपराधियों के सत्यापन की कार्रवाई चल रही थी। इसी क्रम में बकेवर क्षेत्र के निवाड़ी कला निवासी अभिषेक का सत्यापन किया गया।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply