Himachal PradeshIndia

IMD Weather: कश्मीर से उत्तराखंड तक बिछी सफेद चादर, बर्फ देख पर्यटकों का दिल गार्डन-गार्डन

बसंत पंचमी के दिन शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली. मैदानी इलाकों में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे पहाड़ों पर मोटी सफेद चादर बिछ गई. बारिश और बर्फबारी से सर्दी का सितम पूरे उत्तर भारत पर टूट पड़ा. लोग ठिठरने लगे. हालांकि पहाड़ी राज्य तो गुलजार हो गए. क्या उत्तराखंड, क्या हिमाचल प्रदेश क्या जम्मू-कश्मीर, सभी जगह बर्फबारी ने पर्यटकों का पैसा वसूल कर दिया. इन राज्यों में वादियों और बर्फबारी का मजा लेने आए पर्यटक खूब मस्ती करते दिखाई दिए. सभी ने स्नोफॉल का जमकर आनंद उठाया. स्नोफॉल के फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

सबसे पहले बात करें उत्तराखंड की तो यहां नैनीताल, मसूरी, धनोल्टी, चकराता, औली, गंगोत्री, टिहरी और आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई. सरोवर नगरी के नाम से मशहूर नैनीताल में बर्फबारी ने सभी के चेहरों पर रौंनक ला दी. नैनीताल के मुक्तेश्वर, रामगढ़ सहित उंचाई वाले इलाकों हो रही बर्फबारी से शांत पड़े पर्यटन को नई रफ्तार मिल गई. स्थानीय लोग काफी खुश दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि अब पर्यटक यहां आएंगे तो उनका व्यापार चल पड़ेगा.

Uttarakhand Snowfall

बर्फबारी का आनंद ले रहे पर्यटक

वहीं आज दिन भर मसूरी, धनोल्टी, चकराता, औली, गंगोत्री टिहरी और आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही. मसूरी के कंपनी गार्डन, कैम्पटी फॉल रोड और मॉल रोड के आसपास बर्फ की परत जमने से नजारा पूरी तरह बदल गया. स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी इस मौसम का भरपूर आनंद ले रहे हैं.

इसके साथ ही चारों धाम में सबसे प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम में भी सुबह से बर्फबारी हो रही है. बाबा केदारनाथ बंसत पंचमी के शुभ अवसर पर बर्फबारी में नहाते दिखाई दिए. खाली होती हिमलाय की चोटियों में एक बार फिर बर्फ का दीदार होने से वैज्ञानिकों के चेहरे भी खिल उठे. अगर समय रहते बर्फबारी और बारिश नहीं होती तो बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता था.

Snowfall

मनाली और कुल्लू में भारी बर्फबारी

बात अगर हिमाचल प्रदेश की करें तो यहां राजधानी शिमला के साथ-साथ मनाली, नारकंडा, कुफरी, चायल, डलहौजी जैसे रिहायशी इलाकों में खूब बर्फ गिरी. मनाली और कुल्लू में तो 10 से 15 इंच तक बर्फ गिरी है. इन दोनों जगहों पर पर्यटक खूब आते हैं. यहां इस सीजन की पहली बर्फबारी है. शिमला में बर्फीले तूफान ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हैं. हालांकि पर्यटन कारोबारियों और पर्यटकों दोनों के चेहरे खिल गए. IMD शिमला की ओर से आज कई इलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट है.

Snowfall Jammu And Kashmir

कश्मीर में बर्फ की मोटी चादर बिछी

वहीं जम्मू-कश्मीर में तो बर्फबारी से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. रामबन, डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजोरी, रियासी, उधमपुर और कठुआ जिलों में दिनभर बर्फबारी हुई. यहां 5 इंच से लेकर एक फीट से अधिक तक बर्फ जम चुकी है. वहीं कश्मीर में तो बर्फ की मोटी चादर बिछ गई, जिसे देख पर्यटक खुशी से झूम उठे. श्रीनगर में आठ इंच तक बर्फ गिरी है. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों में बर्फ की मोटी परत जम गई है. सड़कें बंद हो गईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. हालांकि बर्फबारी से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. वजह कि टूरिस्ट यहां आएंगे.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply