CrimeIndia

सेमरिया में धान खरीदी के नाम पर ‘अंधेरगर्दी’: रसूखदार लूट रहे किसानों का हक, व्यापारियों से साठगांठ!

रीवा: जिले के सेमरिया क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुचिता तार-तार हो रही है. आदर्श वेयरहाउस और हरदुआ समिति में मचे ‘महाघोटाले’ ने किसानों के सब्र का बांध 30 दिसंबर को टूट गया है. यहाँ नियमों को ताक पर रखकर न केवल व्यापारियों के धान को खपाया जा रहा है, बल्कि वास्तविक किसानों को उनके हक के बोरों के लिए तरसाया जा रहा है.

हैरानी की बात यह है कि आदर्श वेयरहाउस और हरदुआ समिति, दोनों का संचालन लालमन सिंह नाम के एक ही व्यक्ति के पास है, जो कोटेदार भी बताया जा रहा है. एक ही व्यक्ति को दो समितियों की जिम्मेदारी मिलना पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगाता है.

ग्रामीणों का आरोप है कि संचालक खुद को सांसद गणेश सिंह का रिश्तेदार बताकर अधिकारियों और किसानों पर रौब झाड़ता है, जिससे कोई भी उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता.

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की घर से आ रहे भरे बोरे सरकारी नियमों के अनुसार तौल समिति परिसर में होनी चाहिए, लेकिन यहाँ खाली बोरे प्रभावशाली लोगों के घरों पर भेज दिए जाते हैं और वहां से चोरी-छिपे भरकर लाए जाते हैं. जहाँ असली किसान कड़ाके की ठंड में चार-चार दिनों से ट्रैक्टर लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं व्यापारियों का माल ‘अंडरग्राउंड’ तरीके से सीधे अंदर जा रहा है.

किसानों ने जिला प्रशासन, सहकारिता विभाग और कृषि विभाग को चेतावनी दी है कि यदि तत्काल स्टॉक रजिस्टर और आहरण सूची की निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो यह एक बड़े घोटाले का रूप ले लेगा. आक्रोशित किसानों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग की है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply