CrimeIndia

रायपुर के बड़े लोहा कारोबारियों पर आयकर का ‘धावा’ ! घर-दफ्तर से लेकर प्लांट तक 25 ठिकानों पर रेड

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह-सुबह हड़कंप मच गया, जब आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने लोहा कारोबार से जुड़े कई बड़े नामों के ठिकानों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी.सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई दो से तीन बड़े कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ चल रही है. आयकर की टीम ने उनके घर,ऑफिस के साथ-साथ प्लांट में भी एक साथ दबिश दी है शहर में 25 से ज्यादा जगहों पर ये छापे पड़े हैं.

किन-किन कारोबारियां के यहां पड़े छापे?

जिन कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, उनमें मुख्य रूप से स्पंज आयरन और कॉइल के बिजनेस से जुड़े लोग शामिल हैं.

कारोबारी अरविंद अग्रवाल के ठिकाने, जिसमें रायपुर की सिग्नेचर होम सोसायटी में स्थित उनका फ्लैट (सिग्नेचर होम 01 से 04 महादेव कृपा स्ट्रीट) भी शामिल है, वहां जांच चल रही है.

ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान कॉइल के संचालकों और उनसे जुड़े लोगों के यहां टीम जांच कर रही है

  इनसे जुड़े कुछ जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं

देवी स्पंज और हिंदुस्तान कॉइल समूह समूह लोहा और स्टील उद्योग में एक जाने-पहचाने नाम हैं। इन कंपनियों का मुख्य काम स्पंज आयरन और कॉइल का उत्पादन करना है, जो कंस्ट्रक्शन और अन्य उद्योगों में इस्तेमाल होता है. यह समूह काफी बड़ा कारोबार संभालता है और छत्तीसगढ़ के औद्योगिक जगत में इसकी मजबूत पकड़ है. इसके अलावा रायपुर के प्रतिष्ठित सिग्नेचर होम सोसायटी में रहने वाले स्पंज कारोबारी अरविंद अग्रवाल के ठिकानों पर भी आयकर टीम ने दबिश दी है। उनके सिग्नेचर होम 01 से 04 महादेव कृपा स्ट्रीट स्थित निवास पर जांच चल रही है। अग्रवाल का नाम पहले भी कुछ मामलों में सामने आ चुका है,

 100 से ज्यादा CRPF जवान तैनात

इस बड़ी कार्रवाई को देखते हुए सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को भी तैनात किया गया है. 100 से ज्यादा जवान इन सभी ठिकानों पर मौजूद हैं, ताकि जांच में कोई रुकावट न आए.जवान सुबह से ही सभी ठिकानों की घेराबंदी किए हुए हैं. आयकर अधिकारी लगातार कंप्यूटर हार्ड डिस्क, लेनदेन के रजिस्टर और संपत्ति के कागजातों की बारीकी से जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी टैक्स चोरी और आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है. आयकर विभाग की टीमें सुबह से ही सारे कागजात और डिजिटल रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई हैं. विभाग की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन अचानक हुई इस बड़ी कार्रवाई से पूरे कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply