IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच जीत दर्ज करके सीरीज 2-1 से अपने नाम करके इतिहास रच दिया है. ये कीवी टीम की भारत में पहली वनडे सीरीज जीत है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने यहां पर सात वनडे सीरीज खेली थी और उनको सातों में हार का सामना करना पड़ा था.
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 ओवर में 296 रन पर ही सिमट गई. कोहली एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी रहे जो शुरू से आखिर तक टिके रहे और भारत की जीत के उम्मीद बने रहे लेकिन 124 रन बनाकर आउट होते ही वो उम्मीद भी खत्म हो गई.।कोहली के अलावा नितीश रेड्डी के 53 रन और हर्षित राणा के 52 रन ऐसे थे जो भारत को मैच में बनाए रखा, लेकिन वो रन जीत के लिए काफी नहीं हो सके. इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सका, जिसकी वजह से भारत को अपनी ही धरती पर न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज गंवानी पड़ी.
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. जैक फोलकेस और क्रिस्टन क्लर्क सबसे सफल गेंदबाज रहे, दोनों ने तीन-तीन विकेट निकाले. इसके अलावा लेनक्स ने 2 विकेट लिए.
डेरिल मिचेल को तीसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ दि मैच और सीरीज में बल्ले सा दमदार प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ दि सीरीज चुना गया
न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन ये फैसला उस समय गलत साबित हो गया जब न्यूजीलैंड ने पूरे 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 337 रन बना दिए, जिससे अब भारत को ये सीरीज जीतने के लिए 338 रन बनाने होंगे.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. क्योंकि उनके 5 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे. दोनों ओपनर हेनरी निकोल्स (0) और डेविड कॉन्वे 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. उसके बाद इंफॉर्म डेरिल मिचेल और विल यंग ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. यंग 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
मिचेल-फिलिप्स ने जड़ा शतक
लेकिन दूसरी तरफ से शानदार फॉर्म में चल रहे मिचेल एक और दमदार पारी खेल रहे थे. उन्होंने 131 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इसके साथ ही मिचेल भारत में भारत के खिलाफ लगातार 50 प्लस स्कोर करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. उनका साथ ग्लेन फिलिप्स में भी अच्छे से दिया और चौथे विकेट के लिए 219 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके टीम के स्कोर को 300 के करीब पहुंचा दिया.
फिलिप्स ने 88 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौका और तीन छक्का शामिल है. इसके अलावा ब्रैसवेल ने आखिर में तेज बल्लेबाजी करके टीम का कुल स्कोर 337 तक पहुंचा दिया. भारत की तरफ से सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. लेकिन विकेट लेने के मामले में अर्शदीप और राणा सबसे सफल रहे. उन्होंने 10 में 63 रन खर्च करके 3 विकेट लिए. इसके अलावा हर्षित राणा ने 10 में 84 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे.
टीम में एक बदलाव
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को टीम में लाया गया, जबकि न्यूजीलैंड की टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.
सीरीज जीतने का सुनहरा मौका
इस मैच में बहुत कुछ दांव पर लगा है. गिल के पास जहां बतौर कप्तान अपनी पहली वनडे सीरीज जीतने का मौका है, तो वहीं न्यूजीलैंड के पास भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. अब तक न्यूजीलैंड ने भारत में 7 वनडे सीरीज खेली है और सातों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
वडोदरा में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने 300 रनों का विशाल लक्ष्य चेस करके 4 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि राजकोट में खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए 284 रनों को चेस करके सात विकेट से जीत दर्ज की. जिसकी वजह से सीरीज एक-एक से बराबर हो गई.
IND vs NZ 3rd ODI: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउल्क्स, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनोक्स.



