IND vs NZ ODI Series: पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज करने के बावजूद टीम इंडिया की खुशियों पर बड़ा साया पड़ गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आगाज में 4 विकेट से मुकाबला जीतकर भारत ने बढ़त तो बना ली, लेकिन इसी मैच के दौरान टीम को ऐसा झटका लगा, जो आगे की रणनीति को प्रभावित कर सकता है।
दरअसल, भारतीय टीम के अहम ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल होकर पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। फील्डिंग के दौरान साइड स्ट्रेन की चोट झेलने वाले सुंदर ने हालांकि बल्लेबाजी में उतरकर नाबाद 7 रन बनाए, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट्स के बाद उनके आगे खेल पाने पर विराम लग गया।
IND vs NZ: साइड स्ट्रेन ने बढ़ाई चिंता, पूरी सीरीज से बाहर सुंदर
पहले वनडे में फील्डिंग करते समय वाशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन हो गया था, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। शुरुआती आकलन में ही चोट को गंभीर माना गया और अब यह साफ हो चुका है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी दोनों वनडे मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। टीम मैनेजमेंट किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता।
IND vs NZ: राजकोट और इंदौर वनडे से भी बाहर
सुंदर अब 14 जनवरी को राजकोट में होने वाले दूसरे वनडे और 18 जनवरी को इंदौर में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले का भी हिस्सा नहीं होंगे। साइड स्ट्रेन जैसी चोट से उबरने में समय लगता है और जल्दबाजी करने पर यह और गंभीर रूप ले सकती है। इसी वजह से उन्हें पूरी तरह आराम देने का फैसला लिया गया है।
IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप और IPL को लेकर फिटनेस अहम
आने वाला टी20 वर्ल्ड कप और इसके बाद IPL 2026 टीम इंडिया की प्राथमिकता में हैं। वाशिंगटन सुंदर को टी20 सेटअप का अहम हिस्सा माना जाता है। भले ही वह हर मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा न हों, लेकिन उनकी ऑलराउंड क्षमता टीम को संतुलन देती है। ऐसे में मैनेजमेंट की नजर मौजूदा वनडे सीरीज से ज्यादा उनकी दीर्घकालिक फिटनेस पर है।
IND vs NZ: गिल और राहुल ने दी अपडेट
वनडे कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद बताया कि वाशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन है और उनका स्कैन कराया जाएगा। वहीं जीत का शॉट लगाने वाले केएल राहुल ने कहा कि उन्हें चोट की गंभीरता का अंदाजा नहीं था, लेकिन सुंदर ने दबाव में भी जिम्मेदारी निभाई और स्ट्राइक रोटेट करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया।




