भारत के युवा और विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए साल 2025 बेहद शानदार रहा है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार रन बनाकर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। यदि वह इस सीरीज में 181 रन बना लेते हैं, तो साल 2025 में सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
अभिषेक शर्मा का तूफानी फॉर्म
अभिषेक शर्मा इस साल अब तक 17 पारियों में 756 रन बना चुके हैं। उनका औसत 47.3 और स्ट्राइक रेट 196.4 रहा है, जो टी20 फॉर्मेट में बेहद प्रभावशाली माना जाता है। ऐसे में 9 दिसंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज में सबकी नजरें इसी युवा बल्लेबाज पर टिकी होंगी।
इस समय वह रनस्कोरर्स की सूची में चौथे नंबर पर हैं और नंबर-1 बनने के लिए उन्हें सिर्फ 181 रनों की जरूरत है।
कौन हैं शीर्ष खिलाड़ी?
साल 2025 में सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने वालों की सूची में फिलहाल जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट टॉप पर हैं। उन्होंने 25 पारियों में 936 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश के तंजीद हसन 775 रन के साथ दूसरे और पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान 771 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं।
अभिषेक शर्मा अगर इस सीरीज में लगातार रन बनाते रहे, तो वह इन तीनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर साल के नंबर-1 रनस्कोरर बन जाएंगे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जलवा
अभिषेक शर्मा ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 मैचों में 249.18 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए।
इस दौरान उनके बल्ले से 27 चौके और 26 छक्के निकले, जिसमें बंगाल के खिलाफ 148 रनों की धमाकेदार पारी भी शामिल है।
अभिषेक शर्मा के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज उनके करियर का बड़ा मोड़ साबित हो सकती है। टीम इंडिया को भी उनसे इस बार बड़ा योगदान मिलने की उम्मीद है।




