IND VS SL W: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में भी भारत ने एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली है. तीसरा टी20 भारत ने 8 विकेट से जीता. रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा के बाद शेफाली वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को 3-0 की अजेय बढ़त दिलाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 112 रन ही बनाए, जवाब में टीम इंडिया ने 14वें ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया. शेफाली वर्मा ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक ठोकते हुए श्रीलंका की उम्मीदों को धराशायी कर दिया. शेफाली वर्मा ने 42 गेंदों में नाबाद 79 रनों की पारी खेली. उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 11 चौके और 3 छक्के लगाए, उनका स्ट्राइक रेट 188 से ज्यादा का रहा. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 21 रन बनाए. हालांकि स्मृति मंधाना फेल रहीं, उन्होंने 1 ही रन बनाया. जेमिमा रॉड्रिग्स ने 9 रनों की पारी खेली.
शेफाली वर्मा से पहले दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ने श्रीलंका पर कहर बरपाया. रेणुका ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए, वहीं दीप्ति ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. इन दोनों खिलाड़ियों ने सिर्फ 39 रन देकर श्रीलंका के 7 विकेट गिराए और इस झटके से श्रीलंका उबर ही नहीं पाया.
भारत ने तीनों बार लक्ष्य किया चेज़
टीम इंडिया ने इस सीरीज के तीनों मैच चेज़ करते हुए जीते हैं. पहले मैच में श्रीलंका ने 121 रन बनाए और भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. दूसरे मैच में श्रीलंका ने 128 रन बनाए, भारत ने मैच 11.5 ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया और अब एक बार फिर टीम ने 8 विकेट से मैच जीता है. अब सीरीज का चौथा मैच तिरुवनंतपुरम में 28 दिसंबर को खेला जाएगा. पांचवां और आखिरी मुकाबला 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में ही होगा.




