भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान चयन समिति ने स्क्वॉड की घोषणा की। टीम में सबसे बड़ा बदलाव शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की वापसी है। दोनों खिलाड़ी चोट के कारण लंबे समय से बाहर थे। सेलेक्टर्स ने गिल को उप-कप्तान बनाया है, हालांकि उनका खेलना फिटनेस टेस्ट पर निर्भर रहेगा।
टीम चयन में एक बड़ा फैसला रिंकू सिंह को लेकर किया गया, जिन्हें इस सीरीज के लिए स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है। रिंकू ने इस साल सीमित मौकों में प्रभाव दिखाया था, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें इस दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी को भी बाहर कर दिया गया है।
गिल को पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लगी थी और फिर वे वनडे सीरीज से भी बाहर रहे। वहीं हार्दिक पंड्या की वापसी लगभग दो महीने बाद हो रही है। उन्होंने आखिरी मैच एशिया कप 2025 से पहले खेला था और चोट से उबरकर हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित की।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज खेलने वाली टीम को लगभग बरकरार रखा गया है। केवल हार्दिक पंड्या की जगह में बदलाव हुआ है, जिनकी एंट्री के साथ रिंकू सिंह टीम से बाहर हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी रिंकू को सिर्फ एक मैच मिला था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया। पूरे साल उन्हें केवल पांच टी20 में प्लेइंग इलेवन का मौका मिला और तीन बार ही उन्हें बल्लेबाजी करने का अवसर मिला।
भारतीय टीम का स्क्वॉड (टी20 सीरीज बनाम साउथ अफ्रीका)
सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर




