CricketIndia

चौथे टी20 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल की जगह इन 2 खिलाड़ियों को मौका

Team India Ajit Agar IND vs SA

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. अब तक खेले गए 3 मैचों के बाद 2 मैच में टीम इंडिया (Team India) ने जीत हासिल की है, वहीं 1 मैच में भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. अब इस सीरीज में 2 मैच और शामिल हैं. इस सीरीज का चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर को लखनऊ के अटल विहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेला जाना है.

भारतीय टीम को तीसरे टी20 के दौरान 2 बदलाव देखने को मिलेंगे. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और आलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) तीसरे टी20 में प्लेइंग 11 का हिस्सा नही थे. अब इसके पीछे की असली वजह सामने आई है.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में है, वहीं टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथो में रहने वाली है. इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. अब तक इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहद निराश किया है. सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में अब तक सिर्फ 29 रन बनाए हैं, वहीं भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने सिर्फ 33 रन बनाए हैं.

चौथे टी20 के लिए टीम इंडिया (Team India) लखनऊ पहुंच चुकी है और इस मैच के लिए भी उन्ही 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो पहले 3 मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा थे. भारतीय टीम में बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा को मौका मिलना तय है. वहीं मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा और जितेश शर्मा को मौका दिया जाएगा.

बतौर आलराउंडर इन गेंदबाजो को Team India में मौका

भारतीय टीम में बतौर आलराउंडर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और हर्षित राणा को मौका दिया गया है. वहीं बतौर स्पिन आलराउंडर टीम में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया. इसके साथ ही टीम  में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है.

इसके साथ ही बतौर तेज गेंदबाज टीम में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. हालांकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या नहीं ये तो टॉस के समय ही साफ होगा.

चौथे टी20 के लिए Team India का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह.

 

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply