IndiaTrending

चीन में भारतीय व्लॉगर ने चाइनीज फैमिली को खिलाई छोले-पूरी, रिएक्शन देख लोग हुए हैरान

चीन में भारतीय व्लॉगर ने चाइनीज फैमिली को खिलाई छोले-पूरी, रिएक्शन देख लोग हुए हैरान

Indian vlogger in China : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो लोगों को खूब हैरान कर रहा है, जिसमें भारत से ऑस्ट्रेलिया की कार यात्रा पर निकले भारतीय व्लॉगर अनमोल जयसवाल नजर आ रहे हैं। इस लंबी और रोमांचक यात्रा के दौरान अनमोल जब चीन से होकर गुजरते हैं, तो वहां उनके साथ एक दिलचस्प और यादगार अनुभव होता है।

चीन में अपने गाइड के घर खाने के दौरान अनमोल कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं। दरअसल, अनमोल अपने साथ भारतीय स्वाद लेकर पहुंचे थे और उन्होंने अपने गाइड की चाइनीज फैमिली को छोले-पूरी खिलाने का फैसला किया।

चीनी फैमली को खिलाए छोले पूरी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अनमोल चाइनीज फैमिली को भारतीय पकवान छोले-पूरी सर्व करते हैं। गाइड की फैमिली में शामिल महिलाएं भारतीय खाने को लेकर काफी उत्सुक नजर आती हैं। शुरुआत में अनमोल थोड़े हिचकिचाते हैं, क्योंकि पूरी काफी ज्यादा तेल में तली होती है।

ऐसे में वह अखबार और टिशू की मदद से पूरी का अतिरिक्त तेल पोंछते हैं और फिर सभी को परोसते हैं। इसके बाद वह उन्हें भारतीय तरीके से खाना खाने का तरीका भी बताते हैं। चाइनीज महिला पूरी का एक टुकड़ा तोड़कर उसे छोले में डुबोकर खाती है और जैसे ही पहला निवाला मुंह में जाता है, उसके चेहरे के भाव देखने लायक हो जाते हैं। स्वाद पसंद आता है, लेकिन तीखापन भी साफ झलकता है।

भाई ने चीन में भारत का नाम रोशन कर दिया

में आगे देखा जा सकता है कि अनमोल भी चाइनीज खाने का स्वाद लेते हैं और इस तरह दोनों देशों की खानपान संस्कृति का खूबसूरत आदान-प्रदान होता है। यह वीडियो फेसबुक पर Anmol Jaiswal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई ने चीन में भी भारत का नाम रोशन कर दिया।” वहीं दूसरे ने कहा, “अनमोल भाई ने तो कमाल कर डाला।” कई यूजर्स का मानना है कि जैसा स्वाद दुनिया में कहीं और नहीं मिलता।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply