CrimeIndia

इंटरकास्ट लव मैरिज, 8 महीने का बच्चा… पिता ने उजाड़ दिया अपनी ही बेटी का सुहाग

मृतक आयुष की फाइल फोटो, दूसरी तस्वीर में विलाप करते परिजन।
Image Source : REPORTER INPUT

बिहार के मुजफ्फरपुर में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लव मैरिज करने पर पिता ने अपनी बेटी का सुहाग ही उजाड़ दिया। बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद गांव मे सन्नाटा पसरा है और परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।

क्या है पूरा मामला?

घटना सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बंगरा गांव की है। मृतक की पहचान आयुष कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात आयुष अपने घर में था तभी हमलावर अचानक घर में दाखिल हुए और उस पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद आयुष खून से लथपथ होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण इकट्ठा हुए, उससे पहले हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

गोली की आवाज सुनते ही इलाके में मचा हड़कंप

गोली की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सिवाईपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

मृतक की पत्नी ने क्या कहा?

मृतक की पत्नी तनु कुमारी ने अपने मायके पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक की पत्नी तनु ने अपने माता-पिता और मामा पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है। बिलखती हुई तनु ने बताया कि उसने और आयुष ने बीते 15 अगस्त 2024 को प्रेम विवाह किया था। हालांकि दोनों का मायका और ससुराल आसपास ही है लेकिन मायके वाले इस शादी से सख्त खिलाफ थे। तनु का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।

दंपति के है 8 महीने का बेटा

इस दंपति का 8 महीने का छोटा बेटा भी है, जिसके सर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस को जांच के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था। एसपी ने कहा कि मामले के सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

(रिपोर्ट- संजीव कुमार)

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply