अजमेर: मेलिसन फार्मा के डायरेक्टर दिनेश मरजानी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठगी का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने क्रिश्चियन गंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि एक विदेशी एजेंट ने उनके साथ लगभग 1,05,000 यूरो की ठगी की. दिनेश मरजानी ने बताया कि उनकी कंपनी मेलिसन फार्मा दवाइयाँ कई देशों में सप्लाई करती है और वहां प्रोडक्ट्स का रजिस्ट्रेशन जरूरी है.
2023 में वे सेनेगल की कंपनी फार्मा डिस अफ्रीका के एजेंट सोलोमोन स्वांगू के संपर्क में आए. स्वांगू ने उनके 11 प्रोडक्ट्स को सात अफ्रीकी देशों- बुर्किना फासो, माली, नाइजर, कांगो, ब्राज़ाविल, आइवरी कोस्ट और सेनेगल में रजिस्टर कराने का वादा किया. पीड़ित ने सारी औपचारिकताएँ पूरी कर दी और बैंक के माध्यम से पूरी राशि भेज दी.
लेकिन 18 महीने बीत जाने के बाद भी किसी भी देश में एक भी प्रोडक्ट रजिस्टर नहीं हुआ. जब पैसे वापस मांगने की कोशिश की गई, तो आरोपी टालमटोल करता रहा. करेंसी के हिसाब से 1,05,000 यूरो लगभग 95-96 लाख रुपये के बराबर है, जिससे यह गंभीर आर्थिक अपराध बन जाता है.
क्रिश्चियन गंज थाने ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब इंटरनेशनल एजेंट नेटवर्क, बैंक ट्रांजैक्शन और दस्तावेज़ों की जाँच कर रही है. सोलोमोन स्वांगू सेनेगल में है, इसलिए सीधे नोटिस या गिरफ्तारी करना भारत पुलिस के लिए आसान नहीं. इसके लिए इंटरपोल नोटिस, म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी और विदेश मंत्रालय के माध्यम से संबंधित देश की एजेंसियों से संपर्क करना पड़ता है.
बैंक ट्रांजैक्शन, ईमेल, कॉल डिटेल और दस्तावेज़ों की जाँच भी विदेशी एजेंसियों की अनुमति पर निर्भर करती है, जिससे जांच लंबी और जटिल हो सकती है.




