IndiaTechnology

2025 के बेस्ट स्मार्टफोन्स, iPhone-Samsung का नहीं है नंबर

Xiaomi 15 Ultra: शाओमी 15 अल्ट्रा को 2025 का सबसे भरोसेमंद डेली ड्राइवर माना गया है, खासतौर पर इसके कैमरा सिस्टम की वजह से. gsmarena की रिपोर्ट के अनुसार, फोन में हर जरूरी फोकल लेंथ मिलती है, जबकि 4.2x टेलीफोटो कैमरा 200MP के बड़े सेंसर के साथ आता है, जिससे शानदार क्वालिटी वाली शार्प क्रॉपिंग संभव होती है. हालांकि सेल्फी कैमरा औसत है. HyperOS का लुक क्लीन और स्मूद है, और लंबे इस्तेमाल के बाद भी कोई बड़ी बग सामने नहीं आती. (Image-Xiaomi)

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply