IndiaUttar Pradesh

यूपी में पड रही इतनी ठंड, शेर भी कांप उठे, लगाने पडे हीटर-ब्लोअर

It's so cold in Uttar Pradesh that even the lions are shivering; heaters and blowers had to be installed.
It’s so cold in Uttar Pradesh that even the lions are shivering; heaters and blowers had to be installed.

यूपी में शीतलहर और कोहरे से हालात बिगड़ने लगे हैं। 72 घंटे में ठंड से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर समेत 25 शहर घने कोहरे की चपेट में हैं। कई शहरों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है। शीतलहर की बूंदें बारिश की फुहारों जैसी पड़

. अधिकांश सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। सर्द हवाओं से पहाड़ों जैसा महसूस हो रहा है। कानपुर चिड़ियाघर में शेर, बाघ और तेंदुए को ठंड से बचाने के लिए हीटर, ब्लोअर और बल्ब लगाए गए हैं। खाने में मांस बढ़ाया गया है। भालू को दोगुना शहद पिलाया जा रहा है। उसे शकरकंद और अंडा खिलाया जा रहा है। पक्षियों के बाड़े को तिरपाल से ढक दिया गया है। घोंसलों वाली मटकियों में पुआल रखा गया है, जिससे गर्माहट बनी रहे। औरेया में एक गांव में ठंड से बचने के लिए चूल्हे के पास कुत्ता और मोर साथ बैठे नजर आए। सोमवार की बात करें तो इटावा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां का तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया। ठंड ने सिर्फ इंसानों ही नहीं, बल्कि वन्यजीवों की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

कानपुर चिड़ियाघर में शेरों के लिए हीटर, ब्लोअर और बल्ब लगाए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, क्रिसमस और नए साल पर भी मौसम बिगड़ा रहेगा। भीषण कोहरा पड़ेगा, सर्द हवाएं चलेंगी और बादल भी छाए रहेंगे। क्रिसमस पर पारा 6 डिग्री से 11 डिग्री के बीच रहेगा। कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है। 50 से ज्यादा ट्रेनें 2 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा गोरखपुर से 7 फ्लाइटें लेट उड़ीं। लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया-

पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। कल से हवा का रुख बदलेगा। प्रदेश में गलन भरी उत्तरी-पछुआ हवा चलेगी। इससे पारा 2–3 डिग्री तक गिर सकता है। नए साल पर कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply