CrimeIndia

जबलपुर: अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए बदमाश, देसी पिस्टल के साथ धारदार चाकू जब्त

जबलपुर: जबलपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना अधारताल क्षेत्र से दो युवकों को फायर आर्म्स और चाकू के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर देर रात पेट्रोलिंग के दौरान अधारताल तालाब मेन गेट के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े युवकों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी में एक आरोपी के पास से देशी पिस्टल में लोड कारतूस मिला, जबकि दूसरे के पास से बटनदार चाकू बरामद किया गया.
थाना प्रभारी अधारताल प्रवीण कुमरे ने बताया कि देर रात्रि दौरान पेट्रोलिंग अधारताल तालाब मेन गेट के पास 2 युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम शनि बर्मन पिता गणेश बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बगौड़ी चौकी बेलखाड़ू थाना कटंगी एवं शनि चौधरी पिता सुरेश चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम भर्रा चौकी बेलखाड़ू थाना कटंगी बताये, तलाशी लेने पर शनि बर्मन पहनी हुई जेकेट के जेेब में देशी पिस्टल रखे मिला पिस्टल को चैक करने पर 1 कारतूस लोड होना पाया गया, इसी तरह   शनि चौधरी अपनी कमर मे एक बटनदार चाकू खोसे मिला.
आरोपी शनि बर्मन के कब्जे से देशी पिस्टल मय कारतूस के तथा आरोपी शनि चौधरी के कब्जे से एक चाकू जप्त करते हुये आरोपी शनि बर्मन के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा आरोपी शनि चौधरी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पृथक पृथक कार्यवाही की गई.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply