जबलपुर : पुलिस की लाख समझाइश के बाद भी स्टंटबाज बाइक से स्टंट करने से बाज नहीं आ रही है। रांझी थाना पुलिस ने भी एक ऐसे स्टंट करने वाले युवक को पकड़ा जिसने ना सिर्फ बाइक को मॉडिफाई किया था, बल्कि स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करता था.पुलिस ने कबीर नाम के युवक का यातायात नियमों के तहत चालान किया, इसके साथ ही बाइक में मॉडिफाई किए गए पार्टस को हटवाया. पुलिस की पकड़ में आने के बाद कबीर ने माफी मांगते हुए कहा कि अब वह कभी भी स्टंट नहीं करेगा.
दरअसल एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर जबलपुर पुलिस की टीम ऐसे स्टंटबाजों पर नजर बनाए हुए है, जो तेज रफ्तार से ना सिर्फ बाइक चलाते है, बल्कि रेस के दौरान रुपए का लेनदेन करते हुए शर्त भी लगाते हैं.हाल ही में रांझी पुलिस की कबीर नाम के युवक पर नजर पड़ी, जो मॉडीफाइड बाइक से स्टंट तो करता ही, इसके साथ ही वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट भी करता था.
पुलिस को जांच में पता चला कि कबीर ने इंस्टाग्राम में जबलपुर राइडर नाम से पेज बना रखा था.लाइक, व्यू के लिए इसने बाइक रेसिंग और कुछ अलग-अलग तरह के वीडियो बनाकर पोस्ट किया था.वीडियो में तेज रफ्तार से बाइक तो चलाई जा रही थी, इसके साथ ही रेसिंग भी होती थी.जिसमें जीतने वाले को पैसे मिलते थे.
एसपी के निर्देश पर टीआई उमेश गोल्हानी की टीम ने बाइक राइडर की खोजबीन शुरू कर तो, पता चला कि युवक रांझी SAF बटालियन का रहने वाला है, जिसका नाम कबीर है। एसआई मयंक सिंह ने आज मंगलवार को 10 बजे बताया कि युवक ने अपना निकनेम डीएसपी रखा हुआ है। बताया जा रहा है कि कबीर ने नार्मल बाइक को मॉडिफाई करते हुए रेसिंग बाइक बनवाई.पुलिस से बचने के लिए नंबर प्लेट भी नहीं थी.




