India

Jaipur Express Highway Accident : तेज रफ्तार थार ने फिर बरपाया कहर, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहीं 18 वर्षीय युवती को कुचला

Jaipur Express Highway Accident : जयपुर। एक्सप्रेस- हाईवे पर शांति बाग के समीप बुधवार को तेज रफ्तार काले रंग की थार ने एयरफोर्स फिजिकल की तैयारी कर रही थी 18 वर्षीय युवती को कुचल दिया। हादसे में युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घबराए थार चालक ने भागने के प्रयास में कई अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी। लेकिन भागने में सफल नहीं होन पर थार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने थार को जब्त कर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की तलाश शुरु कर दी है।

बताया जा रहा है कि झुंझुनूं निवासी अनाया शर्मा (18) जयपुर में अपनी बहन के साथ एयरफोर्स फिजिकल की तैयारी कर रहीं थी। रोज की तरह वो मंगलवार अल-सुबह जॉगिंग करने के लिए निकली थी। तभी शांति बाग के पास तेज रफ्तार थार ने उसे कुचल दिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल अनाया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद थार चालक ने भागने का प्रयास करते हुए कई अन्य वाहनों को टक्कर मारी और दादी का फाटक के पास थार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने थार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरु कर दी है।

एयरफोर्स में सलेक्शन होने से पहले जिंदगी से हारी जंग

बताया जा रहा है कि एयरफोर्स की तैयारी कर रहीं अनाया शर्मा ने परीक्षा पास कर ली थी और कुछ ही समय में उसका फिजिकल होने वाला था। लेकिन एयरफोर्स में सलेक्शन होने से पहले ही वो अपनी जिंदगी की जंग हार गई। तेज रफ्तार थार उसके लिए काल बन कर आई और उसे हमेशा-हमेशा के लिए शांत कर दिया।

रिेपोर्टर : मनोज अवस्थी

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply