India

Jaipur Sanganer robbery case : कपड़ा खरीदने का झांसा दे व्यापारी को बुलाया, बंदूक दिखाकर लूटा पांच लाख रुपयों से भरा बैग

Jaipur Sanganer robbery case : जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।बताया जा रहा है कि 10 जनवरी को शाम करीब 6 बजे अज्ञात बदमाश ने खुद का नाम कुशाग्र बताते हुए कपड़ा व्यापारी के मोबाइल पर कॉल कर कपड़ा खरीदने का झांसा दिया और मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद आरोपी पीड़ित को पिस्टल दिखाकर पांच लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित ने मामले की जानकरी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सवार चार बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की और आरोपियों को दबोच लिया।

कपड़ा खरीदने का झांसा देकर व्यापारी से 5 लाख की लूट

डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया कि शातिर बदमाशों ने पीड़ित कपड़ा व्यापारी को कार में बैठकर बात करने का झांसा दिया और उसे कार में बैठा लिया। पीड़ित अपना बैग लेकर जैसे ही कार में बैठा वैसे ही बदमाश उसे सांगानेर पुलिया के पास ले गए और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। बदमाशों ने उसे पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और पांच लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

सांगानेर पुलिस ने आरोपी पकड़ा

मामला दर्ज होने के बाद विशेष टीम ने सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने वाले वांछित बदमाश चिरंजी लाल मीणा (25) पुत्र मोहन लाल मीणा रुपपुरा शिवदासपुरा निवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से वारदात में शामिल अन्य बदमाशों को लूट की अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने संभावना जताई है कि आरोपी से अन्य लूट की वारदातें खुल सकती है।

रिपोर्टर : मनोज अवस्थी

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply