Jaipur theft case : जयपुर। जयपुर उत्तर की माणक चौक थाना पुलिस ने 27 जनवरी को मेहंदी का चौक क्षेत्र में हुई नकबजनी का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर और चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर करीब दस लाख रुपये मूल्य के तीन किलो चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
नकबजनी का पर्दाफाश, शातिर चोर व कबाड़ी गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को परिवादी लक्ष्मण सिंह तंवर ने मामला दर्ज करवाया था कि 26 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने उसके कारखाने ( मेहंदी का चौक) की दीवार तोड़कर तिजोरी से भारी मात्रा में चांदी के जेवर चोरी कर लिए। इसके बाद गठित विशेष टीम ने घटनास्थल के आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण करते हुए शातिर चोर और मुख्य आरोपी रेहान (20) निवासी गलता गेट जयपुर सहित चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी मोहम्मद साजिद (26) निवासी जयसिंहपुरा खोर गिरफ्तार किया गया।
मुख्य आरोपी रेहान और उसका फरार साथी शफिगुल स्मैक के नशे के आदी हैं। चोरी के लिए वे सूने मकानों की रेकी करते थे और छत या गंदी गलियों से अंदर घुस जाते थे। चोरी के बाद पुलिस से बचने के लिए गंदे नालों में छिप जाते थे। इनके पास से तीन किलो चांदी के जेवरात जब्त किए गए है। जिसकी बाजार कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। वहीं फरार आरोपी शफिगुल की तलाश जारी है। आरोपी ने अन्य मकानों से बर्तन चोरी करने की बात भी कबूल की। पुलिस अब आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
रिपोर्टर : मनोज अवस्थी




