IndiaTechnology

Jio Plan: 75 रुपए में 23 दिन चलेगा ये सस्ता रिचार्ज प्लान, चेक करें बेनिफिट्स

Relinace Jio के पास एक ऐसा सस्ता रिचार्ज प्लान है जो 75 रुपए में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग, एसएमएस समेत एडिशनल फायदे भी देता है. हम आज आप लोगों को बताएंगे कि इस रिचार्ज प्लान को कौन खरीद सकता है, कैसे खरीद सकते हैं, ये प्लान कितने दिन की वैधता के साथ आता है और इस प्लान के साथ कितने जीबी डेटा और कितने एसएमएस दिए जाते हैं?

Jio 75 Plan Details

इस सस्ते रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी की तरफ से हर रोज 100 एमबी डेटा दिया जाता है, इसके अलावा ये प्लान 200 एमबी एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर करता है. ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 50 एसएमएस भी ऑफर करता है, एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps कर दी जाएगी.

Jio 75 Plan Validity

रिलायंस की ओर से इस अर्फोडेबल प्लान के साथ 23 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. 23 दिन की वैधता और हर रोज 100 एमबी प्लस 200 एमबी एक्स्ट्रा डेटा के हिसाब से ये प्लान कुल 2.5 जीबी डेटा ऑफर करता है. डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा आपको इस जियो टीवी और जियो क्लाउड स्टोरेज का भी बेनिफिट मिलेगा.

ध्यान दें: 75 रुपए वाले इस प्लान को Jio Phone चलाने वाले खरीद सकते हैं, ये प्लान कंपनी की ऑफिशियल साइट और कंपनी के आधिकारिक माय जियो ऐप के जरिए लिया जा सकता है. आप साइट या ऐप से प्लान खरीद सकते हैं.

Jio 75 Plan

(फोटो- जियो डॉट कॉम)

जैसा कि हमने आपको बताया कि ये प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए है, ऐसे में ये बात यहां क्लियर हो जाती है कि स्मार्टफोन चलाने वाले यूजर्स इस प्लान का फायदा नहीं उठा पाएंगे. वहीं दूसरी ओर Airtel या फिर Vodafone Idea के पास इतने कम रेट में कोई भी ऐसा रिचार्ज प्लान नहीं है जो 75 रुपए में 23 दिन की वैलिडिटी के साथ आता हो.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply