IndiaUttar Pradesh

छप्पर के घर से जापान तक का सफर… बाराबंकी की बेटी को मिलेगा पीएम बाल पुरस्कार; किसानों के लिए बनाई है मशीन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के अगेहरा गांव की बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. किसानों के लिए धूल-रहित थ्रेसर का अभिनव मॉडल विकसित करने वाली पूजा को यह प्रतिष्ठित सम्मान 26 दिसंबर को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में प्रदान किया जाएगा. इस बात की जानकारी होने के बाद से ही पूजा के परिवार, गांव और जिले में खुशी की लहर है.

बाराबंकी जिले के छोटे से गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली पूजा पाल आज जिले और प्रदेश का गौरव बन चुकी हैं. उनके इनोवेशन से किसानों को फसल मड़ाई के दौरान उड़ने वाली धूल से राहत मिलती है, जिससे सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम होता है. जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद तहसील सिरौलीगौसपुर के ग्राम अगेहरा की रहने वाली पूजा पाल को यह सम्मान दिया जाएगा.

धूल-रहित थ्रेसर मॉडल ने पूजा को दिलाई पहचान

पूजा की इस उपलब्धि से न केवल बाराबंकी बल्कि पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है. आठवीं कक्षा की छात्रा पूजा पाल उस समय चर्चा में आईं, जब उन्होंने किसानों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए धूल-रहित थ्रेसर का मॉडल तैयार किया था. यह थ्रेसर फसल की मड़ाई के दौरान उत्पन्न होने वाली धूल को नियंत्रित करता है और किसानों को श्वसन संबंधी समस्याओं से बचाने में सहायक है. पूजा पाल ने 7वीं क्लास में पढ़ाई के दौरान राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में अपने धूल-रहित थ्रेसर मॉडल को प्रस्तुत किया था.

Pooja Pal

पिता करते हैं मजूदरी

उनके इस मॉडल को केंद्र सरकार और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने उपयोगी और प्रभावी माना. इसी इनोवेशन के चलते पूजा को जापान सहित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला. पूजा पाल को इससे पहले राज्य सरकार की ओर से बाल वैज्ञानिक के रूप में एक लाख रुपये की सम्मान राशि दी जा चुकी है. पूजा के पिता पुत्ती लाल मजदूरी करते हैं, जबकि मां सुनीला देवी एक सरकारी स्कूल में रसोइया हैं.

Child Scientist

पूजा तीन बहनों और दो भाइयों के साथ रहती हैं. परिवार का जीवन बेहद सीमित संसाधनों में चलता रहा है और वे लंबे समय तक छप्परनुमा मकान में रहे, लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परिवार को पक्का मकान स्वीकृत हो चुका है. प्रशासन ने पूजा पाल को जिले में मिशन शक्ति का रोल मॉडल भी बनाया है. पूजा का कहना है कि ‘मेहनत, लगन और सही दिशा में सोच हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता’ आज पूजा पाल की सफलता प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बन चुकी है और यह साबित करती है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply