
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गई है। सोमवार को पत्रकार नगर थाना इलाके में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान वैशाली जिले के रहने वाले अमन शुक्ला के रूप में हुई है।
अमन शुक्ला का आपराधिक इतिहास रहा है। हालांकि इस सनसनीखेज हत्या ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे सवाल तब और लाजमी हो जाते हैं जब सरकार ‘जंगलराज’ से मुक्ति का दावा कर रही हो। खासकर इसलिए क्योंकि एक अपराधी को उसके परिवार के सामने सरेआम मार दिया गया।
बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमन शुक्ला अपने परिवार के साथ में रह रहा था। सोमवार को वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर बच्चे को डॉक्टर के पास ले जा रहा था। पत्रकार नगर थाना इलाके में घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
चश्मदीदों ने बताई खौफनाक कहानी
चश्मदीदों के मुताबिक, हमला इतना अचानक और बेरहमी से हुआ कि अमन को संभलने का मौका भी नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे।
बैंक डकैती का आरोपी था अमन
पुलिस के मुताबिक, मृतक अमन शुक्ला कोई आम आदमी नहीं था। उसका नाम कई गंभीर अपराधों से जुड़ा था। वह 2020 में पटना के बेउर थाना इलाके में हुई एक बड़ी बैंक डकैती का मुख्य आरोपी था। इसके अलावा उसके खिलाफ अन्य थानों में भी कई मामले दर्ज हैं। शक है कि यह हत्या पुरानी दुश्मनी या गैंगवार का नतीजा हो सकती है।
पटना की घटना पर क्या बोली पुलिस?
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी (ईस्ट) परिचय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
आज दिनांक 05.01.2026 की संध्या में थानांतर्गत 01 व्यक्ति को बाइक सवार 02 अभियुक्तों द्वारा गोली मारी जाने की सूचना प्राप्त हुई।
घायल व्यक्ति को इलाज हेतु स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया था, जहां इलाज के क्रम में उक्त घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई…
— Patna Police (@PatnaPolice24x7)
मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि पत्रकार नगर थाना इलाके में फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अमन शुक्ला के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
उन्होंने आगे बताया कि पहली नज़र में यह मामला बदले की भावना का लग रहा है। इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।



