
साल 2024 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का अलग ही दबदबा देखने को मिला था. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने धुआंधार कमाई कर के दिखाई थी और इस साल तो बॉक्स ऑफिस की जंग जीतने में प्रभास भी पीछे नहीं थे. उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी को दुनियाभर में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इस फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा था. फिल्म 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा के जादुई आंकड़े को छूने में सफल रही थी. लेकिन फिल्म के लिए बड़ी चुनौती तब खड़ी हुई जब फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का पत्ता इस फिल्म से कट गया. फिल्म के मेकर्स ने कुछ वाजिब कारणों से दीपिका को इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
दीपिका पादुकोण के फिल्म से अलग होने के बाद इस फिल्म में उनके रोल के लिए कई सारी एक्ट्रेस का नाम अब तक सामने आ चुका है. कीर्ति सुरेश से लेकर श्रीलीला तक का नाम इस रोल के लिए लिया जा चुका है. लेकिन अब एक नया और प्रॉमिसिंग नाम दीपिका पादुकोण वाले रोल के लिए सामने आ रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि मेकर्स इस नाम पर मुहर भी लगा सकते हैं.
4000 करोड़ के बजट वाली फिल्म की एक्ट्रेस पर विचार
पिछले कुछ सालों में साउथ की जिन एक्ट्रेस को लेकर ज्यादा हाइप बनी है उसमें से एक नाम साई पल्लवी का भी है. पहले ही वे भारत की सबसे महंगी फिल्म रामायण के जरिए सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं जिसका ओवरऑल बजट 4000 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. इसमें वे मां सीता के रोल में नजर आएंगी और रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम का रोल प्ले कर रहे हैं. अब मेकर्स कल्कि फिल्म में सुमति के रोल के लिए दीपिका पादुकोण की जगह साई पल्लवी को ले सकते हैं. इसपर बात चल रही है लेकिन अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आ सका है.
कल्कि 2 को लेकर फैंस बेकरार
जब 2024 में प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हुई थी तो इस नए तरह के फिल्म अप्रोच को देखने के लिए जनता काफी एक्साइटेड थी. फर्स्ट हॉफ स्लो होने के बाद भी इस फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया था और 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने में सफल रही थी. रिपोर्ट्स की मानें को इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए का था और ये भारत के इतिहास की तब तक की सबसे महंगी फिल्म भी थी. लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने 1042 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर के दिखाया था और देश का नाम इंटरनेशनल लेवल पर रोशन कर दिया था. विदेशी ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी.
फिल्म में 83 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने अपने जबरदस्त एक्शन और एफर्ट से माहौल बना दिया था और वे सभी पर भारी पड़ते नजर आए थे. वहीं फिल्म में सुप्रीम यास्किन के रोल में कमल हासन का किरदार छोटा था जो कल्कि फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म में विस्तार लेता नजर आएगा. फिल्म की कहानी माइथोलॉजिकल और साइंस का मिश्रण है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग फरवरी 2026 को शुरू की जा सकती है वहीं साल 2028 तक इस फिल्म की रिलीज की संभावनाएं नजर आ रही हैं. नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के अगले पार्ट को देखने के लिए फैंस बेकरार हैं.



