BollywoodIndia

कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी मैं तेरा’ फंसी कानूनी पचड़े में, ‘सात समुंदर पार’ गाने पर रोक का मामला दर्

कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी मैं तेरा’ फंसी कानूनी पचड़े में, ‘सात समुंदर पार’ गाने पर रोक का मामला दर्

Kartik Aaryan Tu Meri Main Tera Movie: करण जौहर की प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस की मच अवेटेड फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं और ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच काफी उत्साह देखा गया। लेकिन रिलीज़ से पहले ही फिल्म कानूनी विवादों में फंस गई है। विवाद का कारण फिल्म में इस्तेमाल किया गया 1992 का आइकॉनिक गाना ‘सात समुंदर पार’ है।

त्रिमूर्ति फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने आरोप लगाया है कि धर्मा प्रोडक्शंस ने उनके गाने का अनऑफिशियल रीमिक्स और ट्यून फिल्म में इस्तेमाल किया है। कंपनी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की भी अपील की है। याचिका में धर्मा प्रोडक्शंस, नमः पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड, म्यूजिक लेबल सारेगामा इंडिया लिमिटेड और रैपर-कंपोजर बादशाह को आरोपी बनाया गया है।

22 दिसंबर को होगी सुनवाई

मामला सिंगल-जज जस्टिस शर्मिला देशमुख के सामने लिस्ट किया गया था और सुनवाई 22 दिसंबर को होगी। त्रिमूर्ति फिल्म्स का कहना है कि ‘विश्वात्मा’ फिल्म और उसके गानों के सभी कॉपीराइट अधिकार उनके पास हैं। गाने या उसके किसी भी हिस्से का किसी भी सिनेमैटोग्राफिक काम में इस्तेमाल करने का अधिकार केवल उन्हीं के पास है।

शिकायत में कही गई ये बात

शिकायत में यह भी बताया गया कि सारेगामा की पिछली कंपनी, द ग्रामोफोन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ 1990 में हुए एग्रीमेंट में केवल गाने के मौलिक ऑडियो की रिप्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन तक अधिकार दिए गए थे। इस एग्रीमेंट में गाने को मॉडिफाई, अडैप्ट या रीमिक्स करके नए काम में इस्तेमाल करने का अधिकार शामिल नहीं था।

कब रिलीज होगा फिल्म

अब फिल्म टीम इस मामले का समाधान कोर्ट के जरिए तलाशने की तैयारी कर रही है। जबकि फिल्म के फैंस को के नए अंदाज और फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। विवाद के बावजूद की रिलीज डेट पहले तय की गई 31 दिसंबर 2025 से बदलकर अगले साल की शुरुआत में कर दी गई है, ताकि कानूनी अड़चनें दूर की जा सकें। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ-साथ अन्य कलाकारों की परफॉर्मेंस और म्यूजिक को लेकर भी दर्शकों की उत्सुकता बनी हुई है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply