IndiaTrending

कश्मीर की बर्फ दिल्ली में बेची! ‘डीलक्स भैयाजी’ का अनोखा एक्सपेरिमेंट हुआ वायरल

कश्मीर की बर्फ दिल्ली में बेची! ‘डीलक्स भैयाजी’ का अनोखा एक्सपेरिमेंट हुआ वायरल

Creative Business Idea : दिल्ली के एक क्रिएटर ने कश्मीर की बर्फ दिल्ली लाकर बेचने का अनोखा एक्सपेरिमेंट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर ‘डीलक्स भैयाजी’ (@Deluxe Bhaiyaji) नाम के कंटेंट क्रिएटर का एक वीडियो है। इस वीडियो में वह यह दिखाते हैं कि अगर कमाने और कुछ अलग करने का जज्बा हो, तो असंभव भी संभव हो सकता है।

 

View this post on Instagram

 

क्या बर्फ बेचकर पैसा कमाया जा सकता है

वीडियो की शुरुआत एक सवाल से होती है-क्या बर्फ बेचकर पैसा कमाया जा सकता है? इसके बाद शुरू होता है एक अनोखा सफर। लड़का कश्मीर की वादियों में पहुंचता है और वहां ताजा गिरी बर्फ को एक इन्सुलेटेड आइस बॉक्स में भरता है। मकसद साफ था, बर्फ को पिघलने से बचाकर दिल्ली तक सुरक्षित पहुंचाना।

श्रीनगर एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ते समय भी लोग इस आइडिया पर शक जताते हैं। फ्लाइट में साथ बैठे यात्री साफ कहते हैं कि बर्फ रास्ते में ही पिघल जाएगी। लेकिन लड़का अपने प्लान पर डटा रहता है। जैसे ही फ्लाइट दिल्ली में लैंड करती है, उसके दोस्त उसे रिसीव करते हैं और सीधे कनॉट प्लेस पहुंचा जाता है।

20 रुपये में कश्मीर की असली बर्फ को छूने का अनुभव

कनॉट प्लेस के बीचों-बीच जब आइस बॉक्स खोला गया, तो लोगों की आंखें खुली रह गईं। बर्फ पूरी तरह गायब नहीं हुई थी, बल्कि काफी हद तक जमी हुई थी। इसके बाद लड़के ने एक छोटी-सी ‘दुकान’ लगाई और ऑफर दिया-20 रुपये में को छूने का अनुभव।

देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। कोई बर्फ को छूकर खुश हो रहा था, तो कोई वीडियो बना रहा था। हालांकि, बर्फ धीरे-धीरे पिघल गई और कुल कमाई सिर्फ 240 रुपये हुई। लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो 16 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूजर्स इसे सिर्फ नहीं, बल्कि एक शानदार स्टार्टअप और मार्केटिंग आइडिया बता रहे हैं।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply