
Katrina Kaif Wished Salman Khan On Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई ‘भाईजान’ को बधाइयों से सराबोर कर रहा है। इसी कड़ी में सलमान खान की करीबी दोस्त और उनकी सुपरहिट फिल्मों की को-स्टार कैटरीना कैफ ने भी उन्हें बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान खान की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में सलमान बाइक राइड का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं, जो उनके रफ-टफ लेकिन फ्री-स्पिरिट नेचर को बखूबी दर्शाती है। तस्वीर के साथ कैटरीना ने एक इमोशनल और प्यार भरा मैसेज भी लिखा, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सलमान को किया बर्थडे विश
ने लिखा, “टाइगर… टाइगर… टाइगर… आप जैसे सुपर ह्यूमन को 60वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपका हर दिन प्यार, रोशनी और खुशियों से भरा रहे।” कैटरीना का यह मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे सलमान-कैटरीना की गहरी दोस्ती का सबूत बता रहे हैं।

सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में गिनी जाती है। दोनों ने एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, टाइगर 3, भारत और युवराज जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है। इन फिल्मों में उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
कैटरीना पहले भी कई बार सलमान खान के लिए अपना सम्मान और भरोसा जाहिर कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि सलमान उनके सच्चे दोस्त हैं, जो जरूरत पड़ने पर हमेशा साथ खड़े रहते हैं। उनके मुताबिक, भले ही सलमान हर वक्त संपर्क में न हों, लेकिन वह अपने करीबी लोगों का साथ कभी नहीं छोड़ते।
भाईजान ने फार्महाउस में फैमिली और करीबी दोस्त संग मनाया जश्न
वहीं ने अपना 60वां जन्मदिन पनवेल स्थित फार्महाउस पर परिवार और करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। इस बर्थडे बैश में एमएस धोनी, संजय दत्त, हुमा कुरैशी, आदित्य रॉय कपूर, मनीष पॉल और तब्बू समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। सलमान का यह जन्मदिन एक बार फिर उनके स्टारडम और लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता को साबित करता नजर आया।



