HealthIndia

एक्सपर्ट से जानें HPV वैक्सीन क्या है, किसे लगवानी चाहिए और कब?

एचपीवी
Image Source : UNSPLASH

एचपीवी यानी ह्यूमन पैपिलोमा वायररस है, जो मुख्य रूप से यौन संपर्क में आने के कारण फैलता है। लोग अपने जीवन में कभी न कभी HPV से संक्रमित होते हैं लेकिन, जरूरी नहीं है कि सभी मामलों में यह खतरनाक हो। राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर, सीनियर कंसल्टेंट, प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी डॉ. शशि रखेजा, कहते हैं कि समस्या तब होती है, जब HPV के कुछ खास प्रकार शरीर में लंबे समय तक बने रहते हैं और धीरे-धीरे कैंसर की वजह बन जाते हैं। एचपीवी के कुछ प्रकार गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं जैसे- सर्वाइकल कैंसर, गले का कैंसर। यह संक्रमण आमतौर पर त्वचा से त्वचा के संपर्क के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इस वायरस की लगभग 100 या उससे अधिक किस्में हैं, और उनमें से लगभग 40 यौन संपर्क के माध्यम से संचारित होती हैं। महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर के सबसे ज्यादा मामलों में एचपीवी संक्रमण ही मुख्य कारण होता है। इसी खतरे को कम करने के लिए एचपीवी वैक्सीन को बहुत ही जरूरी माना गया है।

एचपीवी वैक्सीन क्या काम करती है?

एचपीवी वैक्सीन शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करती है। यह वैक्सीन शरीर में एंटीबॉडी तैयार करती है, जो आने वाले वक्त में एचपीवी वायरस के संपर्क में आने पर संक्रमण से बचाव करती है। एचपीवी वैक्सीन संक्रमण को रोकने के लिए होती है ना कि पहले से मौजूद संक्रमण या कैंसर के इलाज के लिए। इसी वजह से इसे संक्रमण से पहले लगवाना प्रभावी माना जाता है। दुनिया के कई देशों में इस्तेमाल सालों से होता चला आ रहा है। यह वैक्सीन लड़कियों और लड़कों दोनों के लिए जरूरी है। लोगों का मानना होता है इसे सिर्फ महिलाओं को लेनी चाहिए। लेकिन यह धारणा गलत है। पुरुष में भी एचपीवी संक्रमण से गले एनल और जनन अंगों से जुड़े कैंसर हो सकते हैं।

किसे लगवानी चाहिए?

9 से 14 साल की उम्र के बच्चों के लिए एचपीवी वैक्सीन सबसे प्रभावी मानी जाती है। इसका उद्देश्य बच्चों को यौन रूप से सक्रिय होने और संक्रमण के जोखिम से पहले ही टीका लगाना है। 15 से 26 साल तक के युवा भी है वैक्सीन सुरक्षित रूप से लगवा सकते हैं। कुछ मालों में 45 साल तक भी वैक्सीन लगाने की अनुमति है। 9 से 15 वर्ष की आयु में  पहला टीका लगवाने के छह से बारह महीने बाद दूसरा टीका लगवाना चाहिए। 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को तीन टीके लगवाने होंगे। पहला टीका लगवाने के एक से दो महीने बाद दूसरा टीका लगवाएं। पहला टीका लगवाने के छह महीने बाद तीसरा टीका लगवाएं।

HPV वैक्सीन को सुरक्षित और प्रभावी माना गया है। इसके हल्के साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द, हल्का बुखार या थकान, जो कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाते हैं। याद रखें यह इलाज नहीं है बल्कि बीमारी से बचाने का प्रभावी तरीका है।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। Satya Report किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply