CrimeIndia

कोरबा पुलिस का अवैध शराब पर बड़ा प्रहार, एक दिन में 44 मामले दर्ज; 653 लीटर शराब जब्त

कोरबा: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों और पुलिस स्टाफ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया. इसी क्रम में कोरबा पुलिस के द्वारा सोमवार को आबकारी अधिनियम के तहत जिले में व्यापक कार्यवाही की गई.

कुल 44 प्रकरण दर्ज किए गए. 43 आरोपियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई. कुल 653.3 लीटर देशी महुआ शराब जप्त की गई. वही कोरबा पुलिस द्वारा अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है. आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. आम नागरिकों से अपील है कि अवैध शराब से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल पुलिस को दे.

बालको थाना पुलिस ने 90 पाव देशी,शत्रुघ्न चौहान बालको चेक पोस्ट निवासी 15 लीटर शत्रुघ्न सारथी चुईया निवासी 3 लीटर कंचन यादव संगम नगर निवासी, वही सिविल लाइन थाना पुलिस ने 30 लीटर, महुआ शराब के साथ 21 वर्षीय गोपी सिह पावले पिता संजय पावले शंकर नगर खरमोरा निवासी पकड़ा है.

बता जा रहा है कि बालकों में शत्रुघ्न चौहान बालको से लगे जंगल में छीपा कर रखा हुआ था और लोगों को अधिक दाम में बेचता था. उसकी बिक्री शराब दुकान खुलने से पहले और शराब दुकान बंद होने के बाद अधिक दाम में बेचता था.

इसके अलावा जिले मानिकपुर, उरगा, बालको, सिविल लाइन, हरदी बाजार,दीपका थाना पुलिस ने भी अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि लगातार अवैध शराब बिक्री पर पुलिस कार्यवाही कर रही है और आगे भी जारी रहेगी.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply