IndiaMadhya Pradesh

कुमार सानू का जबरा फैन! पहले हाथ-गला काटा, फिर छत से कूदा… युवक ने तीन बार की सुसाइड की कोशिश, जानें पूरा मामला

कुमार सानू का जबरा फैन! पहले हाथ-गला काटा, फिर छत से कूदा... युवक ने तीन बार की सुसाइड की कोशिश, जानें पूरा मामला

घायल प्रमोद मांझी

‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई…’ यह कहावत उस वक्त सच साबित होती नजर आई. जब बिहार के छपरा के रहने वाले 32 वर्षीय प्रमोद मांझी ने आत्महत्या की कई कोशिशें कीं, लेकिन हर बार मौत उसे छू नहीं सकी. पहले उसने चलती ट्रेन से कूदने की कोशिश की, फिर रेलवे स्टेशन पर ब्लेड से खुद का गला, हाथ और पेट काट लिया. इसके बाद इलाज के दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ईएनटी विभाग से छलांग लगा दी.

हैरानी की बात यह है कि युवक का कहना है कि गायक कुमार सानू फैंस से नाराज हो गए हैं. बस इसी बात को लेकर मैं बार-बार आत्महत्या की कोशिश कर रहा है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है. दरअसल यह मामला गायक कुमार सानू से जुड़ा हुआ है, बिहार के छपरा का रहने बाला प्रमोद मांझी अपने साले के साथ बिहार से मुंबई की ओर ट्रेन से यात्रा कर रहा था. बताया जा रहा है कि प्रमोद पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्थिर है.

युवक ने खुद को किया लहूलुहान

सफर के दौरान उसने पहले चलती ट्रेन से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन साले ने पकड़ कर बचा लिया. इसके बाद जब ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तो प्रमोद ने स्टेशन परिसर में अपने पास रखी ब्लेड से खुद का गला, हाथ और पेट काट लिया, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया. प्रमोद के साथ यात्रा कर रहे उसके साले राहुल ने जब जीजा की यह हालत देखी तो वह घबरा गया और तत्काल जीआरपी को सूचना दी.

पहली मंजिल से लगाई छलांग

सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रमोद को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में प्रमोद को ईएनटी विभाग में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान वह लगातार बेचैन और मानसिक रूप से असंतुलित नजर आ रहा था. इसी बीच अचानक उसने ईएनटी विभाग की बिल्डिंग की पहली मंजिल स्थित वार्ड नंबर-5 से छलांग लगाकर फिर आत्महत्या की कोशिश कर डाली.

अस्पताल में मचा हड़कंप

इस घटना से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. मरीजों, उनके परिजनों और अस्पताल स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना के तुरंत बाद डॉक्टरों, नर्सों और सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर प्रमोद को संभाला. ऊंचाई से गिरने के कारण उसके हाथ, पैर और कमर में गंभीर चोटें आईं. उसे तत्काल स्ट्रेचर पर आर्थोपेडिक विभाग में शिफ्ट कर भर्ती कराया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है.

‘युवक की स्थिति खतरे से बाहर’

डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इस पूरे मामले में जो बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली सामने आई, वह प्रमोद के बयान से जुड़ी है. घायल युवक का कहना है कि वह प्रसिद्ध गायक कुमार सानू का बड़ा फैन है और उसे ऐसा लग रहा था कि कुमार सानू अपने फैंस से उससे नाराज हैं. यही बात उसके दिमाग में बार-बार घूम रही थी और इसी मानसिक भ्रम के चलते उसने आत्महत्या जैसे खौफनाक कदम उठाने की कोशिश की.

कुमार सानू से जुड़ा मामला

जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक के किसी आपराधिक या पारिवारिक विवाद की बात सामने नहीं आई है. पूरा मामला मानसिक असंतुलन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. पुलिस युवक और उसके परिजनों से पूछताछ कर आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है. घायल युवक का कहना है कि कुमार सानू फैंस से नाराज हो गए हैं. बस एक ही बात बार-बार कह रहा है.

इस घटना ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि समय रहते युवक पर नजर रखी जाती और पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम होते, तो वार्ड से छलांग जैसी घटना को रोका जा सकता था. अस्पताल प्रशासन ने मामले की आंतरिक जांच के संकेत दिए हैं; फिलहाल युवक का इलाज जारी है और मेडिकल प्रबंधन की ओर से अब तक इसपर मामले को लेकर को भी बयान सामने नहीं आया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply