IndiaRajasthan

Lakhi Mela 2026: इस बार 12 दिन नहीं सिर्फ 8 दिन लगेगा खाटू श्याम का लक्खी मेला, VIP दर्शन भी नहीं होंगे; क्यों लिया गया ये फैसला?

Lakhi Mela 2026: इस बार 12 दिन नहीं सिर्फ 8 दिन लगेगा खाटू श्याम का लक्खी मेला, VIP दर्शन भी नहीं होंगे; क्यों लिया गया ये फैसला?

सीकर जिले में लगता है लक्खी मेला.

बाबा खाटू श्याम के लक्खी मेल को लेकर मंगलवार को सीकर कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बाबा श्याम के दरबार में आने वाले श्याम भक्तों को बेहतर सुविधा कैसे मिले, इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरा मंथन किया. इसी के साथ जिला कलेक्टर ने खाटू श्याम नगरी में अतिक्रमण को हटाने के कड़े निर्देश दिए. अधिकारियों से चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि श्याम भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी. इसको लेकर सबको मिलकर काम करना होगा.

बैठक के दौरान सीकर SP प्रवीण नायक, SDM मोनिका सामोर, श्याम मंदिर कमेटी से मंत्री मानवेंद्र सिंह, संतोष कुमार और विकास कुमार भी शामिल हुए. जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि सड़क, पानी चिकित्सा, यातायात एवं विद्युत की संपूर्ण व्यवस्था समय से पहले की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि श्याम भक्तों को खाटू नगरी में आकर एक सुखद अनुमति हो, इसके लिए टीम भावना से काम करना होगा.

वहीं SP प्रवीण नायक ने कहा कि मेले के दौरान करीब 300 CCTV कैमरे और 4000 से अधिक पुलिस के जवान और अधिकारी मौजूद रहेंगे. हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी कि आने वाले श्याम भक्तों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं. श्याम मंदिर कमेटी की ओर से श्याम भक्तों को निशुल्क पानी, चिकित्सा एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इस बार श्याम मंदिर कमेटी की ओर से मेले में सेवादार भी लगाए जाएंगे. सेवादारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर श्याम कमेटी आने वाले बाबा श्याम के भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगी. इसके लिए कार्य योजना बनाकर काम शुरू कर दिया गया है. इस दौरान यह भी तय किया कि बाबा श्याम का इस साल फाल्गुनी मेला 12 दिन की जगह आठ दिन का होगा. मेला 21 से 28 फरवरी तक रहेगा. मेले में इस बार सरकारी प्रोटोकॉल वाले VIP को छोड़कर VIP दर्शन व्यवस्था पूरी तरह बंद रहेगी.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply