
World Blitz Championship: वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में भारत के ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को मात दी। नौवें राउंड के दौरान कार्लसन के समय की कमी के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हार के तुरंत बाद कार्लसन अपने गुस्से को नियंत्रित नहीं कर पाए और टेबल पर अपना हाथ मारा। उन्होंने पहले भी अपने हार का गुस्सा ऐसे ही निकाला था। जून 2025 में नॉर्वे चेस में डी गुकेश से हारने के बाद भी उन्होंने जोर से टेबल पर हाथ मारा था।
मैच के दौरान कार्लसन भारतीय ग्रैंडमास्टर की चाल का समय पर जवाब देने में धीमे दिखे। जब उन्होंने रानी को चलाने के लिए उठाया, तब केवल चार सेकंड बचे थे। रानी उठाते समय उनका हाथ लगने से मोहरा नीचे गिर गया। इसे उठाने में समय लग गया और अंततः चाल चलने का समय खत्म हो गया, जिससे कार्लसन को मैच हारना पड़ा।विश्व ब्लिट्ज 2024 के सह-चैंपियन कार्लसन और इयान नेपोम्नियाची के पास पहले दिन नौ अंक हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगले दिन छह और राउंड खेले जाएंगे, जिसके बाद फाइनल होगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हार और इस घटना से नाराज होकर उन्होंने जोर से मेज पर हाथ मारा। पास से गुजर रहे एक व्यक्ति इस अचानक घटना से डर गया और दीवार की ओर झुक गया। वहीं, अर्जुन शांतिपूर्ण तरीके से अपनी कुर्सी पर बैठे रहे। जिसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। यहां देखें वीडियो…
Magnus drops the queen, loses on time and slams the table 😱
— Norway Chess (@NorwayChess)
Magnus Carlsen drops his Queen and bangs the table as Arjun Erigaisi defeats him in Round 9 of FIDE World Blitz Championship 2025!
Video:
— ChessBase India (@ChessbaseIndia)
महिला वर्ग में कोनेरू हम्पी 61वें स्थान पर
महिला वर्ग में दो बार की विश्व रैपिड चैंपियन ने पहले दिन का प्रदर्शन दोहरा नहीं पाया और 10 राउंड के बाद 5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से 61वें स्थान पर रह गईं। उनके साथ चीन की टैन झोंगयी भी हैं। महिला विश्व कप विजेता दिव्या देशमुख 6 अंकों के साथ संयुक्त रूप से 30वें स्थान पर हैं, जबकि डी हरिका और आर वैशाली 5.5 अंकों के साथ हैं। महिला वर्ग में मंगलवार को पांच और राउंड खेले जाएंगे, जिनमें से शीर्ष चार खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचेंगे।



