IndiaMadhya Pradesh

अंडर 19 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से मिले महाआर्यमन सिंधिया, सुविधाओं पर की चर्चा

अंडर 19 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से मिले महाआर्यमन सिंधिया, सुविधाओं पर की चर्चा

गुना में खिलाड़ियों के साथ एमपीसीए अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया

एमपीसीए अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने आज राष्ट्रीय महिला क्रिकेट अंडर 19 खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने महिला खिलाड़ियों से क्रिकेट और उन्हें मिल रही सुविधाओं को लेकर विस्तार से बातचीत की. खिलाड़ियों की हर जरूरत को पूरी करने का वादा किया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अलग-अलग मुलाकातें की और उनकी तैयारियों के बारे में भी जाना.

दरअसल एमपीसीए अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया आज तीन दिवसीय गुना क्षेत्र के दौरे थे. वो आज दूसरे दिन शिवपुरी के माधवराव सिंधिया स्पोर्टस काम्प्लेक्स में राष्ट्रीय महिला अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों से मिले थे. उन्होंने खुद भी क्रिकेट खेलकर टीम की हौसला अफजाई की.

Mpca President Mahan Aryaman Scindia

सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर

महाआर्यमन सिंधिया ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत करके जानना चाहा कि उन्हें और किस प्रकार की जरूरत है, उन्हें और किस प्रकार की सुविधाएं दी जाएं और कैसे उसकी आपूर्ति की जाए. खिलाड़ियों ने भी महाआर्यमन सिंधिया से अपनी जरूरतें बताईं. इसके बाद उन्होंने सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया.

सिंधिया ने मैच देखा, बैटिंग भी की

गौरतलब है कि महाआर्यमन सिंधिया ने इस दौरान महिला खिलाड़ियों के मैच को देखा और खुद भी बैटिंग की. आपको बता दें कि महाआर्यमन सिंधिया का गुना क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन शिवपुरी, कोलारस, पिछोर और चंदेरी में युवाओं से भी मिलने का कार्यक्रम है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply