
Dhule Municipal Election: धुले नगर निगम चुनावों के दौरान पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुक्ति इलाके में छापा मारकर करीब 30.17 लाख रुपए की अवैध शराब और तीन वाहन जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन संदिग्धों को रंगे हाथों पकड़कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चुनावी माहौल का फायदा उठाकर बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने मुक्ति क्षेत्र में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ियां बरामद की गईं।
पुलिस की कड़ी नज़र
के खिलाफ महाराष्ट्र निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि चुनाव के दौरान अवैध शराब के वितरण को रोकने के लिए जिले में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। इस कार्रवाई को धुले नगर निगम चुनावों के दौरान शराब माफिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक माना जा रहा है, जिससे तस्करों में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़े:
Dhule, Maharashtra: During Dhule Municipal elections, police raided Mukti area, seizing illegal liquor worth ₹30.17 lakh and three vehicles. Three suspects were caught red-handed and arrested under the Maharashtra Prohibition Act, marking a major crackdown on liquor traffickers
— IANS (@ians_india)
सख्त कार्रवाई की जाएगी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई अवैध शराब को चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से वितरित किए जाने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और के निर्देशों के तहत जिले भर में विशेष निगरानी दस्ते तैनात किए गए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना किसी दबाव के सख्त कार्रवाई की जाएगी और अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।



