BollywoodIndia

मलयालम थ्रिलर ‘EKO’ ने OTT पर मचाया तहलका, अब हिंदी दर्शकों का इंतजार भी जल्द होगा खत्म?

मलयालम थ्रिलर ‘EKO’ ने OTT पर मचाया तहलका, अब हिंदी दर्शकों का इंतजार भी जल्द होगा खत्म?

South Thriller Movies Eko Hindi Release Date: बीते साल मलयालम सिनेमा ने कंटेंट के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया था और साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘एको’ उन्हीं शानदार फिल्मों में से एक रही। थिएटर्स में रिलीज के दौरान इस फिल्म को न सिर्फ ऑडियंस बल्कि क्रिटिक्स से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। दमदार कहानी, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। अब लंबे इंतजार के बाद ‘एको’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एंट्री कर ली है।

हालांकि, हिंदी बेल्ट के दर्शकों को इस रिलीज से थोड़ी निराशा जरूर हाथ लगी है, क्योंकि फिलहाल यह फिल्म सिर्फ मलयालम भाषा में ही स्ट्रीम की जा रही है। ऐसे में दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर ‘एको’ को हिंदी में ओटीटी पर कब देखा जा सकेगा।

हिंदी में कब और कहां देख पाएंगे ‘एको’?

‘एको’ को 3 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है, लेकिन अभी हिंदी वर्जन उपलब्ध नहीं कराया गया है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, दर्शकों का इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होने वाला। 7 जनवरी से ‘एको’ हिंदी भाषा में भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगी।

खास बात यह है कि सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। यानी साउथ सिनेमा पसंद करने वाले दर्शक अपनी पसंदीदा भाषा में इस थ्रिलर का मजा ले सकेंगे।

‘एको’ मलयालम सिनेमा की चर्चित एनिमल ट्राइलॉजी की तीसरी फिल्म है। इससे पहले ‘किष्किंधा कांडम’ और ‘द केरल क्राइम फाइल्स 2’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों को प्रभावित किया था। ‘एको’ की कहानी रहस्य, मनोवैज्ञानिक उलझनों और सस्पेंस से भरी हुई है, जो अंत तक बांधे रखती है।

फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसकी IMDb रेटिंग 8.2/10 से लगाया जा सकता है। करीब 2 घंटे 5 मिनट की यह फिल्म उन दर्शकों के लिए परफेक्ट है, जिन्हें थ्रिल और माइंड-बेंडिंग स्टोरीज पसंद हैं।

बॉक्स ऑफिस पर भी रही सुपरहिट

‘एको’ को 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। महज 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 45 से 50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। कम बजट में बड़ी कमाई करने वाली यह फिल्म साल 2025 की सबसे सफल में गिनी जाती है।

अगर आप भी सस्पेंस और साइकोलॉजिकल थ्रिलर के शौकीन हैं, तो ‘एको’ को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें। हिंदी रिलीज के साथ इसका क्रेज और भी बढ़ने वाला है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply