IndiaTrending

रेसर बाइक्स को निहारता शख्स, जिम्मेदारियों के आगे अधूरे रह गए सपने; वीडियो देख लोग हुए भावुक

रेसर बाइक्स को निहारता शख्स, जिम्मेदारियों के आगे अधूरे रह गए सपने; वीडियो देख लोग हुए भावुक

Dream vs Responsibility : सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो बिना शोर-शराबे के सीधे दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक भावुक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोई बड़ा हादसा, ड्रामा या एक्सीडेंट नहीं है, बल्कि एक आम इंसान का अधूरा सपना है, जो जिम्मेदारियों के बोझ तले दबकर रह गया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साधारण बाइक सवार हाईवे पर अपनी बाइक रोकता है और पास में खड़ी महंगी रेसर बाइक्स को टकटकी लगाकर देखने लगता है। उसकी आंखों में न तो जलन है और न ही गुस्सा, बस एक खामोश दर्द और अधूरा ख्वाब झलकता है।

 

View this post on Instagram

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @ayan_rider73 से शेयर किया गया है। वीडियो में साधारण बाइक पर सवार शख्स कुछ सेकंड तक रेसर बाइक्स को देखता रहता है। वह उन्हें छूने या पास जाने की कोशिश नहीं करता, बस दूर से निहारता है।

सामने खड़े बाइकर्स में से एक व्यक्ति उसकी इस खामोशी को कैमरे में कैद कर लेता है। वीडियो में शख्स का चेहरा बेहद शांत नजर आता है, लेकिन उसकी आंखें बहुत कुछ कह जाती हैं। कुछ पल बाद वह अपनी नजरें हटाता है, बाइक स्टार्ट करता है और अपने काम के लिए आगे बढ़ जाता है। यही छोटा सा दृश्य लाखों लोगों को भावुक कर गया।

यूजर्स ने दिए इमोशनल रिएक्शन

होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के आने लगे। किसी ने लिखा, “ड्रीम बनाम जिम्मेदारी, यही असली जिंदगी है।” तो किसी ने कहा, “कुछ सपने सपने ही रह जाते हैं।” कई बाइकर्स ने कमेंट किया कि यह दर्द वही समझ सकता है, जिसने कभी रेसर बाइक चलाने का सपना देखा हो।

कुछ लोगों ने इसे “किसी का ख्वाब और किसी की हकीकत” बताया। यह वीडियो एक बार फिर याद दिलाता है कि हर मुस्कुराता चेहरा खुश नहीं होता और कई बार इंसान अपने सपनों को नहीं, बल्कि जिम्मेदारियों को चुनने पर मजबूर हो जाता है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply