CricketIndia

मैट हेनरी ने बताई सूर्यकुमार यादव की वो गलती जिसकी वजह से भारत को करना पड़ा हार का सामना, कहा ““मुझे लगता है कि सबसे…

Matt Henry IND vs NZ

Matt Henry: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का कल रात चौथा टी20 मैच खेला गया. भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने शानदार शुरुआत की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 215 रन बनाए.

इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई, लेकिन वो सिर्फ 165 रन ही बना सकी और मैच को 50 रनों से गंवा बैठी है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) ने भारतीय टीम को हराने के बाद क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

Matt Henry ने बताई न्यूजीलैंड के शानदार प्रदर्शन की वजह

मैट हेनरी (Matt Henry) ने चौथे टी20 में जीत के बाद अपनी टीम के तारीफों के पूल बांधे हैं. मैट हेनरी ने अपनी टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“मुझे लगता है कि यहाँ आकर एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ खेलना, वापसी करना और अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना बहुत ज़रूरी है. इस तरह की दो हार के बाद जीत की तलाश में भटकना आसान होता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह इस टीम के जज्बे को दिखाता है, कि वे लगातार प्रतिस्पर्धा करते रहते हैं. यही हमारी ताकत है.”

पिछले 3 मैचों में मिली शिकस्त का कारण बताते ही मैट हेनरी ने बड़ा खुलासा किया, उन्होंने कहा कि

“मुझे लगता है कि सबसे अहम बात है परिस्थितियों का आकलन करना. जाहिर है, हमने हाल ही में तीन बहुत अच्छी पिचों पर खेला है, छोटे मैदानों पर और यहाँ भी ऐसा ही था. बहुत गीली परिस्थितियाँ थीं. इसलिए मुझे लगता है कि हमारे लिए बस संघर्ष करते रहना ही ज़रूरी है.”

मैट हेनरी ने बताया क्यों टीम इंडिया को करना पड़ा हार का सामना

मैट हेनरी (Matt Henry) ने महंगे ओवर के बाद वापसी के राज का खुलासा करते हुए कहा कि

“ऐसे ओवर आएंगे जिनमें रन पड़ सकते हैं, लेकिन जब तक आप यह मानते रहेंगे कि विकेट लेकर आप मैच का रुख बदल सकते हैं, तभी रनों का प्रवाह रुकेगा और यही हम कर पाए हैं. इसलिए आज रात खिलाड़ियों को खेलते देखना बहुत अच्छा लगा. कुछ ओवर खेलने का मौका मिलना अच्छा है. बेंच पर बैठे रहना अच्छा नहीं लगता, इसलिए वापसी करना बहुत बढ़िया है.”

 

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply