CrimeIndia

MD Drugs Case: कैमरा रिपेयर के नाम पर चल रहा था काला धंधा, वर्धा में 192 करोड़ का माल जब्त

MD Drugs Case: कैमरा रिपेयर के नाम पर चल रहा था काला धंधा, वर्धा में 192 करोड़ का माल जब्त

Camera Repair Drug Factory: दो दिन पहले देर रात नागपुर के नारकोटिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारंजा में एक टिन के शेड पर छापा मारते हुए एमडी ड्रग का फैक्ट्री का पर्दाफाश किया़ इस मामले में पुलिस ने 192 करोड़ रुपये मूल्य का कच्चा माल बरामद किया और शहर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से शहर और जिले में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार कारंजा क्षेत्र के गोकुल सिटी पिछला लेआउट में वैभव हिराला अग्रवाल का प्लॉट है। दिवाली से पहले प्लॉट में कुछ जगहों पर टिन के शेड बनाए गए थे और 8-10 दिन पहले पूरे प्लॉट को हरी जाली से घेर लिया गया था। प्लॉट में अन्य जगहों पर कोई वस्ती नहीं होने के कारण, वैभव उर्फ भय्यू हिरालाल अग्रवाल (35), उसके सहयोगी यश धनराज बननगरे (20) और सोहम संजय गायगोले (21) ने यह मौका लेकर एमएडी ड्रग का उत्पादन शुरू कर दिया।

कभी शक नहीं हुआ

शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस प्लॉट पर पहले ये युवक कैमरा मरम्मत का काम करते थे, लेकिन हरी जाली लगाए जाने के बाद पिछले 8-10 दिनों से यह अवैध कारोबार चल रहा था। यह प्लॉट कारंजा पुलिस स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित है। आसपास बस्ती नहीं है और क्षेत्र में किसानों के खेत और पशुपालन होता है। अवैध कारोबार करने वाले युवक अक्सर रात में आते हैं, और कभी-कभी दो-तीन दिन तक वहां नहीं दिखाई देते। इसी वजह से इस अवैध व्यवसाय पर किसी का शक नहीं हुआ।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि यह सिर्फ कच्चा माल है। यदि इसे तैयार कर बेच दिया जाता, तो इसकी कीमत कई करोड़ रुपये हो सकती थी। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पारिवार में बच्चों को लेकर चिंता का माहौल बन गया है। है और मामले की आगे की जांच जारी है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply