BusinessIndia

Meesho IPO: सिर्फ 15,000 रुपये लगाकर मोटी कमाई का मौका! ग्रे मार्केट में तूफान, इतना है GMP

Meesho IPO: सिर्फ 15,000 रुपये लगाकर मोटी कमाई का मौका! ग्रे मार्केट में तूफान, इतना है GMP

मीशो आईपीओ

Meesho IPO: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho का बहुप्रतीक्षित आईपीओ (IPO) अब निवेशकों के दरवाजे पर दस्तक दे चुका है. यह आईपीओ न केवल अपनी वैल्युएशन को लेकर चर्चा में है, बल्कि बड़े और दिग्गज निवेशकों ने जिस तरह से इस कंपनी पर भरोसा जताया है, उसने रिटेल निवेशकों की उम्मीदें भी बढ़ा दी हैं. मनी कंट्रोल की एक खबर के मुताबिक, कंपनी का एंकर बुक इश्यू खुलने से पहले ही 32 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है.

रिपोर्ट के मुताबिक, एंकर राउंड में दुनिया के सबसे बड़े निवेशक कतार में खड़े नजर आए. खास बात यह है कि एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने टाइगर ग्लोबल और ब्लैकरॉक जैसे अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों के साथ मिलकर सबसे बड़ी बोली लगाई है. इन निवेशकों ने एंकर हिस्से के लिए लगभग 80,000 करोड़ रुपये की कमिटमेंट दी है.

घरेलू बाजार के बड़े खिलाड़ी भी पीछे नहीं

सिर्फ विदेशी ही नहीं, घरेलू बाजार के बड़े खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे. बिड़ला म्यूचुअल फंड, एक्सिस, मिराए एसेट और फ्रैंकलिन टेम्पलटन जैसे फंड हाउस ने भी एंकर बुक में अपनी जगह पक्की करने के लिए जोर लगाया है. वहीं, क्वालिटी और ग्रोथ पर फोकस करने वाले WCM इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है. जब दुनिया के इतने बड़े वित्तीय संस्थान किसी कंपनी पर भरोसा जताते हैं, तो यह आम निवेशक के लिए भी एक सकारात्मक संकेत माना जाता है.

135 शेयर के लिए देने होंगे 14,985 रुपये

अब सवाल यह है कि एक आम निवेशक को इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए कितनी रकम की जरूरत होगी? कंपनी ने अपने शेयर का प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये के बीच तय किया है. आईपीओ के नियमों के अनुसार, निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा, जिसमें 135 शेयर शामिल हैं.

यदि आप अपर प्राइस बैंड यानी 111 रुपये के हिसाब से गणना करें, तो एक लॉट के लिए आपको कम से कम 14,985 रुपये का निवेश करना होगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 5,421 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रही है. इसमें 4,250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि बाकी हिस्सा ‘ऑफर फॉर सेल’ (OFS) के जरिए पुराने निवेशकों द्वारा बेचा जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने OFS का आकार पहले के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत घटा दिया है, जिसका मतलब है कि मौजूदा निवेशक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखने के इच्छुक हैं.

ग्रे मार्केट में शेयर की धूम

बाजार में किसी भी के आने से पहले उसका ‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ (GMP) निवेशकों के बीच चर्चा का सबसे बड़ा विषय होता है. मीशो के मामले में संकेत काफी उत्साहजनक मिल रहे हैं. अनलिस्टेड मार्केट के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो मीशो का शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 48 रुपये ऊपर ट्रेड कर रहा है.

अगर प्रतिशत में देखें तो यह प्रीमियम लगभग 43% बैठता है. इसका सीधा मतलब है कि अगर बाजार का मूड ऐसा ही बना रहा, तो 111 रुपये का शेयर 159 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकता है. यानी लिस्टिंग वाले दिन ही निवेशकों को बेहतरीन मुनाफा होने की संभावना है. हालांकि, यहां यह समझना जरूरी है कि जीएमपी (GMP) केवल अनुमान पर आधारित होता है और यह बाजार की दिशा बदलने पर तेजी से ऊपर-नीचे हो सकता है. इसलिए इसे मुनाफे की गारंटी मानने के बजाय केवल एक संकेतक के रूप में देखना चाहिए.

कल से खुलेगा आईपीओ

निवेशकों के लिए यह आईपीओ 3 दिसंबर (बुधवार) को खुलेगा और 5 दिसंबर (शुक्रवार) तक इसमें बोली लगाई जा सकेगी. यानी आपके पास निर्णय लेने के लिए तीन दिन का समय होगा. बाजार के जानकारों का मानना है कि जिस तरह से एंकर बुक में रिस्पॉन्स मिला है, उसे देखते हुए रिटेल और एनआईआई (NII) कोटे में भी भारी सब्सक्रिप्शन देखने को मिल सकता है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply