CricketIndia

मेसी ने हैदराबाद में फ्रेंडली मैच खेला, बच्चों के साथ भी फोटो खिंचवाई

हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में लियोनल मेसी ने फ्रेंडली मैच खेला। उन्होंने करीब 10 मिनट तक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ फुटबॉल खेला और गोल भी दागे। इस दौरान मेसी ने गेंद को किक करके फैंस की ओर भेजा, जिसे पाने के लिए दर्शकों में होड़ मची।

मैत्री मैच में मेसी ऑलस्टार्स और RR-9 की टीम शामिल थी। मैच से पहले म्यूजिकल नाइट और लेजर शो हुआ, जिसमें मेसी और राहुल गांधी का चित्र भी दिखाया गया। इसके बाद मेसी ने ताज फलकनुमा पैलेस में राहुल गांधी और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।

इस दौरे में अर्जेंटीना के लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी शामिल थे। कोलकाता से हैदराबाद पहुंचे तीनों खिलाड़ियों ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में फैंस से मुलाकात की, लेकिन थोड़ी देर बाद वहां से चले गए, जिससे नाराज फैंस ने स्टेडियम में कुर्सियां और बोतलें फेंकी।

मेसी का भारत दौरा ‘GOAT इंडिया’ टूर के तहत UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में किया जा रहा है। इस दौरान उन्हें मुंबई में सचिन तेंदुलकर और 15 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करनी है।

हैदराबाद में मेसी के इवेंट में कुल 38 हजार दर्शकों की उम्मीद है। उन्होंने बच्चों के साथ फुटबॉल खेला और कई फोटो क्लिक करवाई। मेसी और उनकी टीम ने स्थानीय आयोजनों और म्यूजिकल सेरेमनी में हिस्सा लिया।

मेसी का खेल करियर अर्जेंटीना, बार्सिलोना, PSG और इंटर मियामी तक फैला है। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं, जिनमें FIFA वर्ल्ड कप 2022, ओलंपिक गोल्ड 2008 और कई ला लीगा, चैंपियंस लीग ट्रॉफी शामिल हैं। उनके व्यक्तिगत पुरस्कारों में 8 बार बलून डी’ओर और FIFA बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड शामिल है।

इस दौरे के दौरान टिकट की शुरुआती कीमत 2250 रुपए से शुरू हुई। मेसी 14 साल बाद भारत लौटे हैं, और यह उनके करियर का एक महत्वपूर्ण दौरा माना जा रहा है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply