भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है. राजनीतिक और कूटनीतिक संबंध अभी पूरी तरह नहीं बिगड़े हैं लेकिन क्रिकेट के मैदान पर दोनों देशों का तनाव अब अपने चरम पर पहुंच गया है. मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर करने के BCCI के आदेश से बांग्लादेश बुरी तरह भड़क गया है और भारत के खिलाफ बांग्लादेशी सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने कुछ तीखी प्रतिक्रिया दिखाई है. मगर बांग्लादेश बोर्ड के तेवरों ने उसके ही भविष्य को खतरे में डाल दिया है क्योंकि BCCI के कुछ फैसले ही बांग्लादेश क्रिकेट को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 3 जनवरी को IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को आदेश दिया था कि वो बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर को अपने स्क्वॉड से बाहर करे. BCCI ने ये फैसला बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की हो रही हत्याओं के बाद देश में उबले विरोध के चलते लिया था. मगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को ये सब रास नहीं आया और उसने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आने से मना कर दिया है. इसके साथ ही IPL के प्रसारण को भी बैन कर दिया है.




