CrimeIndia

“कातिलों को कतई माफ नहीं करेंगे! मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया में जघन्य हत्याकांड पर दिखाई सख्ती

 

उत्तर प्रदेश :  बलिया में विधायक और प्रदेश के परिवहन मंत्री ने एक पीड़ित परिवार के प्रति दरियादिली दिखाई है. वही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद, एक नौकरी के साथ ही न्याय का आश्वासन दिया है.
ज्ञातव्य हो कि नगर क्षेत्र के ग्रामसभा आमडारी में पिछले दिनों रामजी वर्मा के पुत्र की निर्मम हत्या कर दी गयी थी इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. मामले ने तूल पकड़ा जिसके बाद पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार किया. इस घटना के बाद बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उनके आवास पर पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से संवेदना व्यक्त की.
इस दौरान मंत्री ने परिजनों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की. इसके साथ ही मंत्री ने घर की एक बिटिया को नौकरी भी दिलाने का आश्वासन दिया. मंत्री ने कहा कि नौ वर्ष के बालक की निर्मम हत्या बहुत ही जघन्य कृत्य है. इसमें शामिल लोगों को कत्तई माफ नहीं किया जा सकता है.
मंत्री ने कहा पीड़ित परिवार के साथ सरकार पूरी तरह खड़ी है. इसमें संवेदनशीलता के साथ जो भी संभव सहयोग होगा किया जाएगा. मंत्री ने पीड़ित परिजनों से मुकदमे में भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस दौरान मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को घटना की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया. इस दौरान पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, आदर्श सिंह, दिग्विजय सिंह, रविन्द्र वर्मा, अमरीश पांडेय आदि मौजूद रहे.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply