IndiaUttar Pradesh

दिल्ली में बारिश से हुई सुबह की शुरुआत, चल रहीं तेज सर्द हवाएं… हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट, इन राज्यों में भी बरसेगा पानी

दिल्ली में बारिश से हुई सुबह की शुरुआत, चल रहीं तेज सर्द हवाएं... हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट, इन राज्यों में भी बरसेगा पानी

दिल्ली में येलो अलर्ट

देश के कई हिस्सों में 23 से 26 जनवरी के बीच मौसम पूरी तरह एक्टिव रहने वाला है. दिल्ली की सुबह की शुरुआत तेज हवाओं और बारिश के साथ हुई. मौसम विभाग की ओर से आज के लिए तेज हवाएं चलने और बिजली कड़कने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी.

वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी राज्यों तक बारिश, बर्फबारी, तेज हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 23 जनवरी को कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने के आसार हैं. पंजाब में 23 जनवरी को हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.

Delhiii Weather

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

इसी दौरान हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी छिटपुट बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, 23 और 24 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मौसम करवट ले सकता है और कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में गरज-चमक के साथ तेज आंधी-तूफान आ सकता है.

राजस्थान: अजमेर, झुंझुनू, सीकर, दिल्ली के मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, शहादरा, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, हरियाणा के अंबाला, जिंद, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, पंचकुला, यमुनानगर, पंजाब के चंडीगढ़, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, नवाशहर, पटियाला, रूपनगर, संगरूर, सास नगर में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट है.

इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. 23 जनवरी को उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. कश्मीर घाटी में 23 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 23 जनवरी को भारी बर्फबारी हो सकती है. पंजाब में भी 23 जनवरी को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है.

यूपी में ओले गिरने की संभावना

ओलावृष्टि को लेकर भी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओले गिर सकते हैं. वहीं 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है. दक्षिण और पश्चिम भारत में भी मौसम बदलेगा. 23 जनवरी को गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं 25 और 26 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं. खास तौर पर 25 जनवरी को तमिलनाडु और पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

तापमान की बात करें तो उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद अगले दो दिनों में तापमान फिर 2 से 4 डिग्री तक गिरने की संभावना है. इसके बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. मध्य भारत और महाराष्ट्र में भी पहले तापमान बढ़ेगा, फिर गिरावट आएगी और उसके बाद मौसम स्थिर रहेगा.

कोहरे और ठंड को लेकर भी अलर्ट

कोहरे और ठंड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. 25 और 26 जनवरी को पंजाब, हरियाणा में सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. राजस्थान में 24 से 26 जनवरी के बीच कोहरे की संभावना है, जबकि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 24 जनवरी तक कोहरा बने रहने की आशंका है. 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ इलाकों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक 23 जनवरी को देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश दर्ज नहीं की गई. इस दिन देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान पंजाब के अमृतसर में 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान केरल के कोट्टायम में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. कई राज्यों में तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है, जिससे ठंड का असर साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply