CrimeIndia

संभल में मुस्कान जैसा कांड, पति की हत्या कर ग्राइंडर से किए कई टुकड़े; प्रेमी संग महिला गिरफ्तार

प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE

संभल: यूपी के संभल जिले में मेरठ वाली मुस्कान जैसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इतना ही नहीं दोनों ने मिलकर ग्राइंडर की मदद से मृतक के शरीर के कई टुकड़े किए और फिर उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाकर फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। महिला ने ही पति के लापता होने की शिकायत पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं। 

पत्नी ने ही दर्ज कराई थी गुमशुदगी की शिकायत

संभल के एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रूबी और उसके प्रेमी गौरव के रूप में हुई है। चंदौसी इलाके के मोहल्ला चुन्नी की रहने वाली रूबी ने 18 नवंबर को पति राहुल (38) के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने ईदगाह इलाके के पास एक नाले से एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया लेकिन सिर, हाथ और पैर गायब थे। अधिकारी ने बताया, “शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। फोरेंसिक टीम ने विस्तृत जांच की और डीएनए नमूने लिए गए।” उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि शव पर ‘राहुल’ नाम लिखा हुआ था और आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की समीक्षा और तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि राहुल का मोबाइल फोन 18 नवंबर से बंद था। 

पूछताछ में रूबी ने उगले राज

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस को रूबी की संलिप्तता का संदेह हुआ। एसपी बिश्नोई ने बताया कि पूछताछ के दौरान रूबी ने कबूल किया कि राहुल ने उसको गौरव के साथ अवैध संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था, जिसके बाद उसने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया, “आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने राहुल पर लोहे की रॉड और लोहे के मूसल से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वे एक ग्राइंडर लाए और शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।’’

अलग-अलग जगहों पर फेंके शव के टुकड़े

एसपी ने बताया कि हत्या के बाद दोनों ने शव का एक हिस्सा नाले में फेंक दिया गया था, जहां से बाद में उसे बरामद किया गया, जबकि बाकी हिस्सों को राजघाट ले जाकर गंगा नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को काटने के लिए इस्तेमाल किए गए ग्राइंडर के साथ-साथ हमले में इस्तेमाल किए गए लोहे की छड़ और अन्य औजार भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply