IndiaUttar Pradesh

‘मेरा पति नपुंसक, कभी साथ नहीं सोया’… पत्नी ने खोली डॉक्टर की पोल, कहा- बहाना बनाकर कमरे से भाग जाता

'मेरा पति नपुंसक, कभी साथ नहीं सोया'... पत्नी ने खोली डॉक्टर की पोल, कहा- बहाना बनाकर कमरे से भाग जाता

कॉन्सेप्ट इमेज.

गोरखपुर जिले में एक महिला ने अपने डॉक्टर पति के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसका डॉक्टर पति नपुंसक है और वह शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ है. पिछले डेढ़ वर्ष में उसका पति उसके साथ नहीं सोता है. वह बहाना बना कर दूसरे कमरे में चला जाता है. महिला ने अपने डॉक्टर पति पर आरोप लगाते हुए थाने में FIR दर्ज कराई है. महिला के मुताबिक, उसकी शादी 25 अप्रैल 2024 को हुई थी. शादी के बाद से पति का रवैया अजीबो-गरीब रहता है. वह शादी के बाद से ही अलग-अलग बहाने कर दूसरे कमरे में सोने के लिए चला जाता है.

पति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR

महिला का कहना है कि उसके पिता ने डॉक्टर जानकार उसकी शादी की थी. दहेज में 15 लाख रुपए और कीमती सामान भी दिए थे. महिला ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उससे कार की डिमांड करते हैं. जब उसने डॉक्टर पति की बीमारी के बारे में बताया तो ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. फिलहाल महिला के भाई की तहरीर पर गोला थाने में पति और चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज का लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि महिला का पति गोरखपुर के खजनी क्षेत्र में पशु का डॉक्टर है. गोला थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के भाई ने गोला थाने में शिकायत की है कि उसकी बहन की शादी 25 अप्रैल 2024 को खजनी इलाके के एक युवक से हुई थी. वह खजनी में ही पशु का डॉक्टर है. उसने दहेज में 15 लख रुपए के समान दिए थे. 26 अप्रैल को उसकी बहन की विदाई हुई थी.

दहेज के लिए ससुरालवालों ने प्रताड़ित किया

आरोप लगाया कि इतना दहेज देने के बाद भी ससुराल वाले खुश नहीं थे. बहन के ससुराल वालों का कहना था कि उनका लड़का डॉक्टर है. उसे कम से कम कार तो मिलनी ही चाहिए थी. इसके लिए बहन को बार-बार कहा जाता था, लेकिन बहन ने अपने पति को लेकर जो बताया तो हम लोगों के होश उड़ गए. वहीं महिला ने आरोप लगाया कि सुहागरात वाले दिन भी डॉक्टर पति कमरे में नहीं आए. सुबह पूछने पर कहा कि किसी केस से वह बाहर चले गए थे, लेकिन रोजाना रात को वह कमरे में नहीं आते थे. वह दूसरे कमरे में चले जाते थे या छत पर जाकर सो जाते थे.

पत्नी को डेढ़ साल बाद पता चला पति तो…

महिला ने बताया कि उनके बैग में कई सारी दवाइयां भी रहती थीं. डेढ़ साल बाद उसे जानकारी हुई कि उसका डॉक्टर पति तो शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ है, जिसको लेकर उसकी दवा चलती है. महिला का कहना है कि सारी बातों को छिपाकर ससुराल वालों ने शादी कर दी. जब मैंने यह बात अपने मायके वालों को बताई दो ससुरालवालों को काफी बुरा लगा. उन लोगों ने उसकी पिटाई कर घर से बाहर निकाल दिया. वहीं गोला थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित महिला को घर से निकालने की जानकारी मिली है. जांच-पड़ताल की जा रही है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply