रीवा: जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत ग्राम मजगमा में हुए चर्चित ‘शिखा कांड’ में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है. घटना के करीब 13 दिन बाद पीड़ित युवक अपनी उखड़ी हुई शिखा (चोटी) लेकर थाने पहुंचा और पुलिस के समक्ष उसे जब्त कराया. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, बीते 5 जनवरी को सेमरिया निवासी रोहित यादव मजगमा गांव में BSNL की केबल बिछाने का काम कर रहा था. इसी दौरान स्थानीय निवासी दीपक पांडे के साथ उसका विवाद हो गया. पीड़ित रोहित का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जातिगत अपमान करते हुए जबरन उसकी शिखा उखाड़ दी. घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव का माहौल था और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कार्रवाई की मांग की थी.
फॉरेंसिक जांच से खुलेगा राज
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी सिरमौर की मौजूदगी में पीड़ित ने बुधवार को अपनी चोटी पुलिस को सुपुर्द की. पुलिस अब इस मामले में वैज्ञानिक साक्ष्यों का सहारा ले रही है. अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई चोटी को फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है, जहां माइक्रोस्कोपिक टेस्ट के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि बाल खींचे गए हैं, टूटे हैं या बलपूर्वक जड़ से उखाड़े गए हैं.
पुलिस प्रशासन के मुताबिक, शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिले थे, लेकिन पीड़ित पक्ष के अनुरोध पर दोबारा मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.




