
New Year 2026 Bollywood Movies: साल 2026 की शुरुआत के साथ ही मनोरंजन जगत को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। यह साल बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के लिए बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि बड़े सुपरस्टार्स की मेगा बजट फिल्मों से लेकर चर्चित फ्रेंचाइजी और पॉपुलर वेब सीरीज के नए सीजन रिलीज होने जा रहे हैं। नए साल में दर्शकों को हर महीने सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भरपूर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है।
साल की पहली बड़ी रिलीज जनवरी में ‘बॉर्डर 2’ होगी। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर यह वॉर-ड्रामा फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इसके बाद फरवरी में रानी मुखर्जी अपनी हिट फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी 3’ के साथ वापसी करेंगी, जिसमें एक बार फिर वह शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार किरदार में नजर आएंगी।
दर्शकों के लिए मार्च होगा बेहद खास
मार्च 2026 दर्शकों के लिए बेहद खास रहने वाला है। ‘केजीएफ’ फेम यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च को रिलीज होगी। वहीं इसी महीने रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ का सीक्वल ‘धुरंधर 2’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देगा, जिसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अप्रैल में अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ के साथ वापसी करेगी, जबकि सलमान खान की देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ 17 अप्रैल को रिलीज होगी।
दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज
अगस्त में अपनी अलग अंदाज की फिल्म ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के किरदार में नजर आएंगे। साल के अंत में भी बड़े धमाके तय हैं। अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर को रिलीज होगी, वहीं दिवाली 2026 पर , साई पल्लवी और यश स्टारर मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ सिनेमाघरों में आएगी, जिसे साल की सबसे बड़ी रिलीज माना जा रहा है।
2026 बनेगा बॉलीवुड के लिए मेगा ईयर
फिल्मों के अलावा वेब सीरीज भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करेंगी। ‘फ्रीडम एट मिडनाइट सीजन 2’, ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’, ‘पंचायत सीजन 5’, ‘गुल्लक सीजन 5’ और ‘हीरामंडी सीजन 2’ जैसे शोज रिलीज होने वाले हैं। इसके साथ ही 2026 नए चेहरों के डेब्यू का साल भी रहेगा। अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया, सुहाना खान और यशवर्धन आहूजा जैसे स्टार किड्स बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। कुल मिलाकर साल 2026 एंटरटेनमेंट के लिहाज से दर्शकों के लिए पूरी तरह से पैसा वसूल रहने वाला है।



