IndiaJammu Kashmir

सर्दी का सितम और कोहरे का कहर… दिल्ली में बारिश के साथ होगा नए साल का आगाज

सर्दी का सितम और कोहरे का कहर... दिल्ली में बारिश के साथ होगा नए साल का आगाज

देशभर में कड़ाके की ठंड.Image Credit source: PTI

देश की राजधानी बुधवार सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी रही. एक्यूआई बहुत खराब रहा. सुबह साढ़े 6 बजे पालम और सफदरजंग में विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई. राजधानी का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 384 रहा. वायु गुणवत्ता को लेकर हालात चिंताजनक बने हुए हैं. एक जनवरी को ये गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है. 2 जनवरी को बहुत खराब स्तर तक पहुंच सकता है.

आईएमडी का कहना है कि बुधवार को सफदरजंग और आया नगर में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पालम में न्यूनतम तापमान 7.7, लोधी रोड पर 6.8 और रिज क्षेत्र में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 1 जनवरी को राजधानी में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

Weather

पंजाब और हरियाणा में ऐसा रहा मौसम

पंजाब और हरियाणा में कई जगह बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ ऊपर रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना और पटियाला में ये 6.8 और 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बठिंडा में न्यूनतम तापमान 7.2, पठानकोट में यह 8.5, फरीदकोट में 7 और गुरदासपुर में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Weather Today

जयपुर में जल महल के पास घना कोहरा. PTI

राजस्थान में भीषण ठंड

राजस्थान में भी भीषण ठंड पड़ रही है. करौली में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा. आईएमडी का कहना है कि अलवर में न्यूनतम तापमान 6.5, दौसा में 6.6, वनस्थली में 6.9, पिलानी में 8.8, चूरू में 9.1 और भीलवाड़ा में तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर में रात का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर रीजन में हल्की बारिश हो सकती है.

Weather

ठंड से ठिठुरा बंगाल

पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का असर रहा. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. आईएमडी का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक ठंड का दौर जारी रहने की संभावना है. साल के आखिरी दिन कोलकाता में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ये सामान्य से 2.8 डिग्री कम है.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिन दार्जीलिंग के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है. राज्य दक्षिण हिस्सों के लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है. अगले चार दिन तक राज्य के सभी जिलों में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है.

Weather Today

कोहरे के कारण ट्रेनों में देरी, पटना रेलवे स्टेशन पर भीड़. PTI

ठंड और कोहरे का डबल अटैक

बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का डबल अटैक लोगों को झेलना पड़ रहा है. पटना में क्लास आठ तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. जारी आदेश के मुताबिक 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में भीषण सर्दी पड़ रही है. अधिकांश हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है.

झारखंड में ऐसा रहा आज का मौसम

झारखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आईएमडी का कहना है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले 2 दिन तक घने कोहरे की आशंका है. इसको देखते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है. ये अलर्ट गढ़वा, पलामू, कोडरमा, चतरा, हजारीबाग, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

राज्य में आज सबसे ठंडा स्थान गुमला रहा. यहां तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 2 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे तक गिरिडीह और देवघर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है. इस दौरान इन जिलों में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के बीच रहने की संभावना है.

Weather Today

किश्तवाड़ में ‘मचैल मंदिर’ के पास बर्फबारी. PTI

गुरेज, गुलमर्ग और माछिल में बर्फबारी

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को भी कई जगह बर्फबारी हुई. बांदीपोरा के गुरेज, बारामूला के गुलमर्ग और कुपवाड़ा के माछिल सहित उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बावजूद कश्मीर घाटी में तापमान सामान्य से 3 से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में अधिकतर स्थानों पर बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply