BiharIndia

शादी के नाम पर ठगी… उम्रदराज युवकों को बनाते थे निशान, रोहतास में 3 महिलाओं समेत 5 अरेस्ट

बिहार के रोहतास में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. यह गिरोह बिहार की लड़कियों से शादी कराने का झांसा देकर शातिर तरीके से लोगों को ठगते थे. गिरोह में शामिल लोग दूसरे राज्यों के उम्रदराज युवकों से शादी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करते थे. पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं दो युवकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से शादी-विवाह से जुड़े गहने और नकदी बरामद की है.

दरअसल, गिरोह के शातिर लोग बिहार की लड़कियों से शादी कराने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस ने तीन महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से शादी विवाह के गहने तथा नगद भी बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, दूसरे प्रांतों के उम्रदराज लड़कों को बिहार में शादी कराने का झांसा देकर ठगी करते थे.

पुलिस ने पांच को किया अरेस्ट

पुलिस ने तीन महिला रागिनी देवी, धर्मशिला देवी तथा जया पटेल को गिरफ्तार किया है. साथ ही अभिषेक पटेल एवं श्रवण कुमार को भी पकड़ा गया है. इनके पास से सोने चांदी के आभूषण मिले हैं. खासकर मंगलसूत्र और पायल बरामद हुए हैं. वही 1 लाख 33 हजार रुपए नगद भी मिला है. बताया जाता है कि 1 लाख 40 हजार रुपए लेकर यह लोग दूसरे प्रांत के एक लड़के की शादी डेहरी की एक लड़की से कराने आए थे.

गिरोह के बारे में पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने एनिकट इलाके में चौकसी बढ़ा दी थी. पुलिस ने आरोपियों को एनिकट इलाके से गिरफ्तार किया है. एसपी अतुलेश झा ने बताया कि पुलिस मामले में पकड़े गए लोगों से विशेष पूछताछ कर रही हैं.

आरोपियों से पूछताछ जारी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरोह काफी दिनों से एक्टिव था और शातिराना तरीके से लोगों से ठगी करता था. जानकारी पुलिस के बाद टीम को एक्टिव किया गया था जिसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से शादी में इस्तेमाल किए जाने वाले गहने भी बरामद हुए हैं.

(इनपुट-रंजन कुमार/रोहतास)

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply