BollywoodIndia

फूलों से सजे वेन्यू में घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज, नितिभा कौल ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो

फूलों से सजे वेन्यू में घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज, नितिभा कौल ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो

Nitibha Kaul Engagement: बिग बॉस 10 फेम और मशहूर कंटेंट क्रिएटर नितिभा कौल ने अपनी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत पल को फैंस के साथ साझा किया है। नितिभा ने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है और इस खास मौके का एक ड्रीमी प्रपोजल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्यार, सरप्राइज और इमोशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर फैंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं।

शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि नितिभा आंखों पर पट्टी बांधकर एक बेहद खूबसूरती से सजे वेन्यू पर पहुंचती हैं। जैसे ही वह पट्टी हटाती हैं, सामने उनके बॉयफ्रेंड घुटनों पर बैठकर हाथ में रिंग लिए नजर आते हैं। फूलों से सजा यह वेन्यू किसी फेयरीटेल सीन से कम नहीं लगता। इस पल को देखकर नितिभा खुशी से झूम उठती हैं और बिना किसी हिचक के हां कह देती हैं। इसके बाद कपल एक-दूसरे को गले लगाता है और लिप किस के साथ इस खास पल को सेलिब्रेट करता है।

 

View this post on Instagram

 

सेलेब्स और फैंस का रिएक्शन

इस वीडियो को शेयर करते हुए नितिभा कौल ने कैप्शन में लिखा कि मैंने आज तक इतनी आसानी से कभी हां नहीं कहा। इसके साथ ही उन्होंने रिंग इमोजी भी लगाया। उनकी इस पोस्ट पर गौहर खान समेत कई सेलेब्स और फैंस ने उन्हें बधाइयां दीं। सोशल मीडिया पर लोग इस प्रपोजल को ‘ड्रीमी’, ‘फेयरीटेल’ और ‘परफेक्ट’ बता रहे हैं।

नितिभा कौल ने की दिल की बात

एक अन्य पोस्ट में नितिभा ने अपने दिल की बात भी खुलकर लिखी। उन्होंने बताया कि यह रिश्ता आसान नहीं था, क्योंकि दोनों लंबे समय तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे। देर रात की कॉल्स, एयरपोर्ट पर गुडबाय, अलग-अलग टाइम जोन और देशों के बीच रहकर भी उनका प्यार मजबूत बना रहा। नितिभा ने लिखा कि यह प्रपोजल उनके सपनों जैसा था और अब वह अपने अगले चैप्टर का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। गौरतलब है कि नितिभा कौल ने बिग बॉस 10 में हिस्सा लेने के लिए गूगल की नौकरी छोड़ दी थी।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply